CTET दिसंबर 2023 परीक्षा का फॉर्म दिनांक 3 नवंबर 2023 को जारी किया गया था। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 1 दिसंबर 2023 तक थी। 

इसकी परीक्षा दिनांक 21 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। इसके प्रथम पाली में सीटेट पेपर-2 परीक्षा तथा दूसरी पाली में सीटेट पेपर-1 परीक्षा कराई जाएगी।

सीटेट पेपर-2 परीक्षा में उपस्थित होने का समय सुबह 7:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक है। तथा परीक्षा 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक कराई जाएगी। 

वही सीटेट पेपर-1 परीक्षा में उपस्थित होने का समय दोपहर 12:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक है। तथा परीक्षा 2:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

सीटेट की दोनों ही परीक्षाओं में 150-150 प्रश्न 150-150 अंकों के लिए पूछे जाते हैं। जिन्हें हल करने के लिए 150-150 मिनट का समय दिया जाता है।

इन दोनों ही पेपर में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किए जाते हैं, वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कोई भी अंक काटे नहीं जाते हैं। यानी कि इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है। 

सीटेट की परीक्षा में प्रवेश हेतु कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जिन्हें आपको अपने साथ ले जाना जरूरी है। इन आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है:-

CTET एडमिट कार्ड:-  परीक्षा में उपस्थित होने के लिए सबसे आवश्यक दस्तावेज आपका अपना सीटेट एडमिट कार्ड है, अतः इसको अपने साथ ले जाना ना भूले। 

फोटो ID:- आपके पास अपनी एक ओरिजिनल फोटो आईडी होनी चाहिए। जिसमें आपकी स्पष्ट फोटो लगी हुई हो।  आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा पासपोर्ट आदि ले जा सकते हैं। 

ब्लैक बॉल पॉइंट पेन:-  यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। जिसमें आपके प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट में भरने होंगे। जिसके लिए आपको बॉल पॉइंट का इस्तेमाल करना होगा।