वह सभी अभ्यर्थी जो सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या तैयारी करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए सीटेट एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना आवश्यक है।

सीटेट जुलाई 2024 परीक्षा के लिए आवेदन जारी कर दिया गया है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक से सीधे आवेदन कर सकते हैं। 

सीटेट परीक्षा में दो पेपर कराए जाते हैं, जिन्हें हम सीटेट पेपर 1 परीक्षा तथा सीटेट पेपर 2 परीक्षा के नाम से जानते हैं। 

सीटेट पेपर 1 परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने की पात्रता प्राप्त करने के लिए तथा सीटेट पेपर 2 परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने की पात्रता प्राप्त करने के लिए कराई जाती है। 

इन दोनों ही पेपर में बहुविकल्पीय प्रकार के 150-150 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाते हैं, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कोई भी अंक काटा नहीं जाता है। 

सीटेट के दोनों ही परीक्षाएं ऑफलाइन यानी की पेन पेपर मोड में कराई जाती है। जिसमें सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट में भरने होते हैं।

चलिए अब हम सीटेट पेपर 1 तथा सीटेट पेपर 2 परीक्षा पैटर्न को बारी-बारी से समझते हैं:-

सीटेट एग्जाम पैटर्न पेपर 1 सीटेट पेपर 1 परीक्षा में कुल 5 विषय बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, भाषा-I, भाषा-II, अंक शास्त्र (गणित) एवं पर्यावरण अध्ययन से प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रत्येक विषय से 30-30 प्रश्न 30-30 अंकों के लिए पूछे जाएंगे।इस तरह से सीटेट पेपर 1 में कुल 150 प्रश्न 150 अंकों के लिए पूछे जाते हैं। 

पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट यानी कि कुल 150 मिनट का समय दिया जाता है। CTET परीक्षा में कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं किया जाता है।