MTS Full Form| SSC MTS Syllabus हिंदी में

SSC के द्वारा कराई जाने वाली SSC MTS परीक्षा एक चर्चित एकदिवसीय परीक्षा है, इस परीक्षा की खास बात यह है कि कम शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी इसके माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कार्य कर सकते हैं।SSC MTS Full Form स्टाफ सिलेक्शन कमिशन मल्टी टास्किंग स्टाफ होता है। जिसे हिंदी में हम कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ कहते हैं।

चलिए अब हम SSC क्या है, SSC MTS क्या होता है, MTS Full Form, एसएससी एमटीएस परीक्षा पास करने के बाद कौन-कौन से डिपार्टमेंट में नौकरी मिलती है, एसएससी एमटीएस परीक्षा में कौन से पद मिलते हैं, इसका एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और SSC MTS 2023 परीक्षा में आवेदन कैसे करे, 2023 में कितने पदों पर एमटीएस की भर्ती निकली हुई है, और क्या-क्या योग्यताएं मांगी गई हैं, परीक्षा कब होगा आदि के बारे में विस्तार से जानते है।

SSC क्या है?

Staff selection commission(SSC) जिसे हम हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं एक सरकारी संगठन है जिसका कार्य केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में खाली पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना है।

एसएससी के द्वारा निम्नलिखित मंत्रालयों में ग्रुप बी, सी तथा डी के पदों पर नियुक्ति कराई जाती है।

  • भारतीय लेखा परीक्षा लेखा विभाग
  • केंद्रीय सचिवालय
  • रेलवे मंत्रालय
  • विदेश मंत्रालय
  • प्रवर्तन निदेशालय
  • राजस्व विभाग
  • केंद्रीय जांच ब्यूरो
  • डाक विभाग
  • केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी
  • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
  • जनरल सीमा सड़क संगठन आदि

यह भी पढ़ें:-What is SSC in Hindi-कर्मचारी चयन आयोग संपूर्ण विवरण 2023

एसएससी के द्वारा कराई जाने वाली परीक्षाएं

परीक्षाएंआवेदन के लिए आवश्यक योग्यता
SSC MTSहाईस्कूल पास
SSC CHSLइंटरमीडिएट पास
SSC GDइंटरमीडिएट पास
SSC JEइंटरमीडिएट पास
SSC CGLग्रेजुएशन पास
SSC CPOग्रेजुएशन पास
Stenographer Grade C and Dइंजीनियरिंग में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन
Section Officer Examinationग्रेजुएशन पास
SSC Junior Translatorग्रेजुएशन पास
Food Corporation of India Etc.ग्रेजुएशन पास

SSC MTS क्या होता है?

SSC MTS एसएससी के द्वारा कराई जाने वाली एक परीक्षा है जिसके माध्यम से ऊपर दिए गए मंत्रालयों में रिक्त ग्रुप डी के पदों पर नियुक्ति कराई जाती है। इस परीक्षा में आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल परीक्षा पास होना है, तथा न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वह युवा जो हाई स्कूल परीक्षा पास करते ही सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं, उनके लिए एसएससी एमटीएस परीक्षा एक अच्छा विकल्प है।

MTS Full Form

SSC MTS Full Form Staff Selection Commission Multi Tasking Staff होता है। जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ कहते हैं।

 SSC MTS Full Form
SSC MTS Full Form

SSC MTS Post: एमटीएस में मिलने वाले पद

एमटीएस परीक्षा में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को निम्न पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाती है:-

  • चपरासी
  • दफ्तरी
  • जमादार
  • चौकीदार
  • माली
  • सफाईवाला
  • जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर

SSC MTS Exam Pattern: 2023

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले उस परीक्षा के पैटर्न और उसमें पूछे जाने वाले विषयों के बारे में जान लेना आवश्यक होता है।

इस आर्टिकल MTS Full Form| SSC MTS Syllabus हिंदी में एसएससी एमटीएस परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की सारी जानकारी विस्तार से साझा की जा रही है। जिसको समझ कर आप अपनी तैयारी को और आसान बना सकते हैं तथा अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं।

  • एसएससी एमटीएस परीक्षा के माध्यम से दो पदो मल्टीटास्किंग स्टाफ तथा हवलदार के लिए भर्ती कराई जाती है।
  • कोई भी अभ्यर्थी इनमें से कोई एक या दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकता है।
  • एसएससी एमटीएस में सिलेक्शन के लिए दो पेपर कराए जाते हैं जिसे हम पेपर-1और पेपर-2 के नाम से जानते हैं।
  • SSC MTS पेपर-1 मल्टी टास्किंग स्टाफ तथा हवालदार दोनों पदों के लिए अनिवार्य है, जबकि पेपर-2 सिर्फ उन अभ्यर्थियों के लिए है, जिन्होंने हवलदार पद के लिए आवेदन किया है।
  • पेपर-1 एक बहुविकल्पी कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसको दो भागों में विभाजित किया गया है।
  • इसके भाग-1 में संख्यात्मक एवं गणितीय क्षमता और तर्क क्षमता एवं समस्या समाधान से 20-20 प्रश्न 120 अंकों के लिए पूछे जाते हैं, जिनको हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाता है।
  • तथा इसके भाग-2 में सामान्य जागरूकता एवं अंग्रेजी भाषा और समझ से 25-25 प्रश्न 150 अंकों के लिए पूछे जाते हैं, जिनको हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाता है।
  • वही SSC MTS पेपर-2 एक शारीरिक क्षमता और दक्षता परीक्षा है जो कि सिर्फ उन अभ्यार्थियों के लिए है जिन्होंने हवलदार पद के लिए आवेदन किया है।
  • SSC MTS पेपर-2 परीक्षा में पुरुषों के लिए 1600 मीटर पैदल 15 मिनट में तथा महिलाओं के लिए 1 किलोमीटर पैदल 20 मिनट में चलना रहता है।
  • पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 157.5 सेंटीमीटर तथा महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए

एसएससी एमटीएस परीक्षा पैटर्न: पेपर-1

भाग-1
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
संख्यात्मक एवं गणितीय क्षमता2060
तर्क क्षमता एवं समस्या समाधान2060
कुल4012045 मिनट

भाग-2

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य जागरूकता2575
अंग्रेजी भाषा2575
कुल5015045 मिनट

SSC MTS Syllabus

संख्यात्मक एवं गणितीय क्षमता

  • नंबर सिस्टम
  • एचसीएफ / एलसीएम
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और अंश
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और काम आदि।

तर्क क्षमता एवं समस्या समाधान

  • विश्लेषणात्मक कार्य
  • चित्र वर्गीकरण
  • फिर, भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • अंकगणितीय संगणना
  • प्रतीक और उनका संबंध
  • साथ ही, निर्णय लेना
  • फिर, दृश्य स्मृति
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला तब,
  • निर्णय, विश्लेषण
  • रिश्ते की अवधारणा
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • समस्या को सुलझाना
  • फिर, समानताएं और अंतर आदि।

सामान्य जागरूकता

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • पुरस्कार-विजेता पुस्तकें
  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति
  • करंट अफेयर्स, विज्ञान – आविष्कार और खोज
  • पुरस्कार और सम्मान आदि।

अंग्रेजी भाषा और समझ

  • English Grammar (Parts of Speech, Tenses, Voice Change, Narration, Subject-Verb Agreement, Articles, Singular-Plural, Degree of Comparison)
  • Sentence Structure
  • Active/Passive Voice
  • Direct/Indirect Speech
  • Phrases and Idioms
  • Synonyms, Antonyms and their Correct Usage
  • Comprehension Reading
  • Basics of English Language
  • English Vocabulary Etc.

SSC MTS Vacancy 2023

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एसएससी एमटीएस 2023 का आवेदन जारी कर दिया गया है। जल्द ही ऑफिशियल Link Active कर दी जाएगी। जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपना आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकेंगे।

परीक्षा का आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए वही SC/ST और सभी वर्ग के महिला अभ्यार्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

एसएससी एमटीएस भर्ती में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 से 27 (दिए गए पदों के आधार पर अलग-अलग है) तक होनी चाहिए।

कुछ विशेष वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में छूट का भी प्रावधान है आयु छूट और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए SSC MTS Recruitment 2023| इस दिन से शुरू होगा आवेदन, नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि @ssc.nic.in आर्टिकल को पढ़ें।

यह भी पढ़ें:-

आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता में अभ्यार्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या समकक्ष की परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

Important Links

Goin Telegram GroupClick Heresscsir.com
Official Websitessc.nic.in
SSC Updatessscsir.comsscsir.com

आर्टिकल “MTS Full Form| SSC MTS Syllabus हिंदी में” के माध्यम से आज हमने आपको MTS Full Form तथा SSC MTS परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियों को विस्तार से साझा किया है। आशा करते हैं कि आपको अपने प्रश्नों के उत्तर इस आर्टिकल में मिल गए होंगे। किसी भी तरह की अन्य जानकारी एवं सुझाव के लिए आप हमसे कमेंट या ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!

  1. एमटीएस में कौन कौन से विषय होते हैं?

    एमटीएस में संख्यात्मक एवं गणितीय क्षमता, तर्क क्षमता एवं समस्या समाधान, सामान्य जागरूकता एवं अंग्रेजी भाषा विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  2. एमटीएस में कुल कितने पेपर होते हैं?

    एमटीएस परीक्षा में केवल एक पेपर होता है जिसे दो भागों में बांटा गया है भाग 1 में पास होना होता है वहीं भाग 2 में प्राप्त अंकों के आधार पर सिलेक्शन निर्धारित होता है।

  3. क्या एसएससी एमटीएस में टाइपिंग टेस्ट है?

    नहीं! एसएससी एमटीएस परीक्षा में किसी भी पद के लिए टाइपिंग नहीं मांगी गई।

  4. एमटीएस जॉब में क्या काम है?

    एसएससी एमटीएस में सिलेक्शन के बाद आपको चपरासी, दफ्तरी, जमादार, चौकीदार, माली सफाईवाला, और जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर आदि पदों पर कार्य करना पड़ता है।

  5. एसएससी एमटीएस 2023 की सैलरी कितनी है?

    एसएससी एमटीएस में सारे 18000 से 22000 के बीच मिलती है।

  6. एमटीएस में हवलदार की सैलरी कितनी होती है?

    SSC MTS हवलदार पद के लिए सैलरी लगभग ₹30000 तक होती है।

5 thoughts on “MTS Full Form| SSC MTS Syllabus हिंदी में”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
SSC CGL Notification 2024 जारी: इस दिन से शुरू होगा आवेदन SSC CPO GS Question: CPO परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ये प्रश्न SSC CPO Pre Admit Card 2024 जारी: अभी डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड CTET Exam Pattern 2024: पेपर 1 & पेपर 2 परीक्षा पैटर्न CTET Application Form 2024 जारी: अभी करें आवेदन! SSC new website launched: सभी को फिर से करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन