SSC CPO Syllabus In Hindi | CPO सिलेबस (2023)

दोस्तों नमस्कार! आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको SSC CPO Syllabus In Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। साथ ही हम आपसे SSC CPO के परीक्षा पैटर्न, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया एवं सैलरी आदि के बारे में भी जानकारी साझा करेंगे। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर एसएससी सीपीओ परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC CPO Syllabus In Hindi
SSC CPO Syllabus In Hindi

SSC CPO क्या है?

SSC CPO कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कराए जाने वाली एक एकदिवसीय परीक्षा है। जिसके माध्यम से दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बल (जैसे कि CISF, BSF, ITBP, CRPF एवं SSB) में सब-इंस्पेक्टर पद पर भर्ती कराई जाती है।

यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष SSC के द्वारा आयोजित की जाती है। वर्ष 2023 के लिए एसएससी सीपीओ परीक्षा का आवेदन जारी कर दिया गया है।

Table of Contents

ऑनलाइन आवेदन दिनांक 21 जुलाई से 15 अगस्त के बीच एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर किया जा सकता है।

SSC CPO फुल फॉर्म

SSC CPO का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Central Police Organization होता है। जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संस्था के नाम से जानते हैं।

SSC CPO में आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता

एसएससी सीपीओ परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित योग्यताएं होना आवश्यक है:-

शैक्षणिक योग्यता

SSC CPO में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

आपने ग्रेजुएशन में कौन सा कोर्स किया है, या आपके कितने प्रतिशत अंक आए हैं। इससे एसएससी सीपीओ के आवेदन में कोई फर्क नहीं पड़ता है। अभ्यर्थी का सिर्फ ग्रेजुएट होना मात्र ही एसएससी सीपीओ मे आवेदन के लिए पर्याप्त है।

Note:- वह पुरुष अभ्यर्थी जो दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनके पास एसएससी सीपीओ फिजिकल परीक्षा की तिथि तक (मोटरसाइकिल एवं कार के लिए) वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अन्यथा उन्हें एसएससी सीपीओ फिजिकल परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

Age Limit : आयु सीमा

एसएससी सीपीओ में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।

कुछ विशेष वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु में छूट भी प्रदान की जाती है। जिनमें OBC, SC, ST और Ex- Servicemen (पूर्व सैनिक) शामिल है।

OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाती है। आयु छूट का उपयोग करके ओबीसी अभ्यर्थी 28 वर्ष की उम्र तक एसएससी सीपीओ का फॉर्म भर सकते हैं।

वही SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल के लिए एसएससी सीपीओ में आयु छूट दी जाती है। जिसकी वजह से SC/ST अभ्यर्थी 30 वर्ष की आयु तक एसएससी सीपीओ में आवेदन कर सकते हैं।

Ex-Servicemen (पूर्व सैनिक) आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार वास्तविक आयु से प्रदान की गई सैन्य सेवा की कटौती के 3 वर्ष बाद तक एसएससी सीपीओ का फॉर्म भर सकते हैं।

शारीरिक योग्यता

SSC CPO परीक्षा, सुरक्षा विभाग में सब इंस्पेक्टर पद की नियुक्ति के लिए कराई जाती है। इसलिए इस परीक्षा में शारीरिक मापन एवं योग्यता परीक्षा का काफी महत्वपूर्ण स्थान होता है।

पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक योग्यता अलग-अलग है। जिसका संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है:-

लम्बाई

SSC CPO में पुरुषों की लंबाई 170 सेंटीमीटर एवं महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 157 सेंटीमीटर मांगी गई है।

गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों, जम्मू कश्मीर के एवं लद्दाख क्षेत्र, गोरखा, डोंगरा, मराठा, कश्मीर घाटी, उत्तर पूर्वी राज्यों और सिक्किम से संबंधित पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 165 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

सीना

सभी पुरुष अभ्यर्थियों का सीना सामान्य रूप से बिना फुलाए न्यूनतम 80 सेंटीमीटर होना जरूरी है। इसके साथ ही न्यूनतम सीने की चौड़ाई से 5 सेंटीमीटर सीना सभी पुरुष अभ्यर्थियों को फुलाना होता है।

नोट:- वह अभ्यर्थी जिनकी लंबाई एसएससी सीपीओ में मांगी गई लंबाई से कम है, वह भी इस परीक्षा में आवेदन कर एसएससी सीपीओ की प्री परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं। लेकिन उन्हें शारीरिक मापन एवं दक्षता परीक्षा में अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

SSC CPO Selection Process: चयन प्रक्रिया

एसएससी सीपीओ की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को इसके चयन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी होना उनकी तैयारी को आसान बनाता है।

यहां पर हम आपसे एसएससी सीपीओ परीक्षा के चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आप समझ सकेंगे कि एसएससी सीपीओ में चयन कैसे होता है।

  • SSC CPO की चयन प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूरी की जाती है। इसके पहले चरण में पेपर 1, दूसरे चरण में शारीरिक मापन एवं दक्षता परीक्षा, तीसरे चरण में पेपर 2 और चौथे चरण में शारीरिक चिकित्सा परीक्षा एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाता है।
    • पेपर 1 (लिखित परीक्षा)
    • शारीरिक मापन एवं दक्षता परीक्षा
    • पेपर 2 (लिखित परीक्षा)
    • चिकित्सा परीक्षा एवं दस्तावेज जांच
  • पेपर 1 और पेपर 2 लिखित परीक्षाएं होती है। जिन्हें ऑनलाइन मोड में कराया जाता है इनमें पूछे जाने वाले प्रश्न कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होते हैं।
  • पेपर 1 परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ही अभ्यर्थियों को शारीरिक मापन एवं दक्षता परीक्षा फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।
  • जो अभ्यार्थी शारीरिक मापन एवं दक्षता परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें पेपर 2 में बैठने का मौका मिलता है।
  • एसएससी सीपीओ की शारीरिक मापन एवं दक्षता परीक्षा एक क्वालीफाइंग परीक्षा होती है। इसमें अभ्यर्थियों को कोई अंक नहीं दिए जाते हैं।
  • एसएससी सीपीओ में अंतिम चयन पेपर 1 और पेपर 2 में मिले अंकों के आधार पर किया जाता है।

SSC CPO Exam Pattern

जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया कि एसएससी सीपीओ में सिलेक्शन पाने के लिए आपको चार परीक्षाओं से होकर गुजरना होगा।

जिनमें से दो परीक्षाएं SSC CPO पेपर 1 और SSC CPO पेपर 2 लिखित परीक्षाएं होती हैं। और बाकी की दो परीक्षाएं में फिजिकल परीक्षा एवं मेडिकल जांच परीक्षा शामिल है।

SSC CPO पेपर 1 का परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस निम्नलिखित है:-

SSC CPO परीक्षा पैटर्न: पेपर 1 (लिखित परीक्षा)

  • SSC CPO के पेपर 1 में 4 विषयों सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्क (Reasoning), सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता (GK & GS), मात्रात्मक योग्यता (Mathematics) और अंग्रेजी समझ (English) से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक विषय से 50-50 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  • इस तरह से एसएससी सीपीओ के पेपर 1 में 200 प्रश्न 200 अंकों के लिए पूछे जाते हैं। जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • पेपर 1 परीक्षा में 1/3 का नकारात्मक अंकन होता है। मतलब तीन प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर आपके 1 अंक काट लिए जाएंगे।
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्क(Reasoning)5050
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता(GK & GS)5050
मात्रात्मक योग्यता(Mathematics) 5050
अंग्रेजी समझ (English)5050
कुल2002002 घंटे

SSC CPO Syllabus In Hindi: पेपर 1

SSC CPO पेपर 1 का सिलेबस निम्नलिखित है:- प्रत्येक विषय में दिए गए टॉपिक से ही एसएससी सीपीओ की पेपर 1 परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। आप इन सभी टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ कर परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्क(Reasoning)

  • मौखिक तर्क
  • कोड असमानताएँ
  • युक्तिवाक्य
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था
  • गोलाकार बैठने की व्यवस्था
  • निर्धारण
  • इनपुट आउटपुट
  • डबल लाइनअप
  • दिशाएं और दूरियां
  • आदेश देना और रैंकिंग
  • डेटा पर्याप्तता
  • रिश्ते

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता(GK & GS)

  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • राष्ट्रीय और करेंट अफेयर्स
  • पुरस्कार और सम्मान
  • पुस्तकें और लेखक
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • खेल
  • मनोरंजन
  • श्रद्धांजलियां
  • भारतीय संविधान
  • सामान्य राजनीति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य विज्ञान आदि

मात्रात्मक योग्यता(Mathematics)

  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • वर्गमूल
  • औसत, ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साझेदारी के व्यवसाय
  • मिक्सचर और एलीगेशन
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • अंकगणितीय सर्वसमिका और प्रारंभिक करणी
  • रेखीय समीकरणों के ग्राफ
  • त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  • त्रिभुज की समरूपता और समानता
  • वृत्त और उसकी जीवा
  • स्पर्शरेखा
  • कोण एक वृत्त के जीवा द्वारा बनाया कोण
  • दो या दो से अधिक वृतों की स्पर्शरेखा
  • त्रिभुज, चतुर्भुज
  • समबहुभुज
  • लम्ब प्रिज्म
  • लंबवत वृत्ताकार शंकु
  • लम्ब वृत्तीय बेलन
  • गोला
  • गोलार्द्ध
  • आयताकार समांतर चतुर्भुज
  • लम्ब पिरामिड त्रिभुजाकर या वर्गाकार आधार
  • त्रिकोणमितीय अनुपात
  • डिग्री और रेडियन माप
  • मानक सर्वसमिका
  • पूरक कोण
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • आयत
  • बारंबारता बहुभुज
  • बार आरेख
  • पाई-चार्ट

अंग्रेजी समझ (English)

  • Reading Comprehension
  • English Grammar
  • Error Correction
  • Vocabulary
  • Verbal Ability
  • Synonyms-Antonyms
  • Active and Passive Voice
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks Etc.

SSC CPO परीक्षा पैटर्न: पेपर 2

  • SSC CPO के पेपर 1 और शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी एसएससी सीपीओ पेपर 2 परीक्षा के लिए मान्य हो जाते हैं।
  • एसएससी सीपीओ पेपर 2 परीक्षा में सिर्फ अंग्रेजी भाषा और समझ से वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। पूछे जाने वाले प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के होते हैं।
  • इस तरह से यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है। एसएससी सीपीओ पेपर 2 को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाता है।
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
अंग्रेजी भाषा और समझ2002002 घंटे

SSC CPO Syllabus In Hindi: पेपर 2

अंग्रेजी भाषा और समझ

  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Phrases And Idiomatic Use Of Words,
  • Error Recognition
  • Fill In The Blanks
  • Using Verbs
  • Preposition
  • Comprehension
  • Articles Etc.

SSC CPO Salary: सैलरी

एसएससी सीपीओ में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाली सैलरी लगभग ₹35400 होती है।

पोस्टिंग मिलने के बाद यह राशि बढ़कर ₹47496 हो जाती है। जिसमें से कटौती करने के बाद अभ्यर्थियों को लगभग ₹41231 तक की सैलरी खाते में मिलती है।

यह भी पढ़ें:-

निष्कर्ष:-

आर्टिकल SSC CPO Syllabus In Hindi में हमने आपसे CPO परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी टॉपिक को विषयवार तरीके से बताया है। इसके अलावा हमने SSC CPO की चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता तथा सैलरी जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी आपसे जानकारी साझा की है।

आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपके SSC CPO परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित होगा।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !

  1. एसएससी सीपीओ का सिलेबस क्या है?

    एसएससी सीपीओ के सिलेबस में आपसे 4 विषयों सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्क, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी समझ से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  2. एसएससी सीपीओ की सैलरी कितनी है?

    एसएससी सीपीओ में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को मिलने वाली सैलरी लगभग 47496 रुपए होती है।

  3. एसएससी सीपीओ में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

    एसएससी सीपीओ परीक्षा के माध्यम से दिल्ली पुलिस, CISF, BSF, ITBP, CRPF और SSB में सब इंस्पेक्टर पद के लिए भर्ती कराई जाती है।

  4. एसएससी सीपीओ के कितने पेपर होते हैं?

    एसएससी सीपीओ में कुल 2 पेपर होते हैं। जिसमें पेपर 1 में गणित, रिजनिंग, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी से 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। वही पेपर 2 में सिर्फ अंग्रेजी विषय से 200 प्रश्न 200 अंकों के लिए पूछे जाते हैं।
    इसके अलावा एसएससी सीपीओ में शारीरिक मापन एवं दक्षता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा(मेडिकल एग्जाम) भी कराया जाता है।

  5. एसएससी सीपीओ में कितनी हाइट चाहिए?

    एसएससी सीपीओ में पुरुषों के लिए हाइट 170 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए हाइट 157 सेंटीमीटर मांगी गई है।

  6. एसएससी सीपीओ का क्या काम है?

    एसएससी सीपीओ में चयन होने के बाद आपको दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा बालों जैसे कि CISF, BSF, ITBP, CRPF, SSB में सब इंस्पेक्ट पद पर कार्य करना होता है।

  7. सीपीओ 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

    एसएससी सीपीओ में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
    ओबीसी, एससी एवं एसटी तथा एक्स सर्विसमैन के लिए आयु में छूट भी दी जाती है।

  8. क्या एसएससी सीपीओ में ऊंचाई में छूट है?

    एसएससी सीपीओ में जनरल/ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हाइट 170 सेंटीमीटर और महिला अभ्यार्थियों के लिए 157 सेंटीमीटर मांगी गई है। इन वर्ग के अभ्यर्थियों को लंबाई में कोई छूट नहीं दी जाती है।

  9. एसएससी सीपीओ मैं इंटरव्यू होता है क्या?

    नहीं! एसएससी सीपीओ की परीक्षा में किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं लिया जाता है। इसमें सिर्फ दो लिखित पेपर कराए जाते हैं जिन्हें हम एसएससी सीपीओ पेपर 1 एवं एसएससी सीपीओ पेपर 2 के नाम से जानते हैं।

error: Content is protected !!
SSC CGL Notification 2024 जारी: इस दिन से शुरू होगा आवेदन SSC CPO GS Question: CPO परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ये प्रश्न SSC CPO Pre Admit Card 2024 जारी: अभी डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड CTET Exam Pattern 2024: पेपर 1 & पेपर 2 परीक्षा पैटर्न CTET Application Form 2024 जारी: अभी करें आवेदन! SSC new website launched: सभी को फिर से करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन