SSC CPO क्या होता है|चयन प्रक्रिया,सिलेबस, तैयारी कैसे करें?

अगर आप देश की सेवा करना चाह रहे हैं,और साथ ही साथ एक अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी भी चाहते हैं तो आपके लिए SSC CPO Exam एक अच्छा माध्यम हो सकता है। हम आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि SSC CPO क्या होता है और इसकी तैयारी कैसे करे। साथ ही साथ हम SSC CPO Exam से संबंधित अन्य जानकारियों जैसे कि एसएससी सीपीओ एग्जाम पैटर्न, एसएससी सीपीओ सिलेबस, प्रीवियस ईयर कट ऑफ,एसएससी सीपीओ फिजिकल एग्जाम, एसएससी सीपीओ सिलेक्शन प्रोसेस आदि के बारे में भी विस्तार से जानेंगे।

SSC CPO क्या होता है?

एसएससी सीपीओ एग्जाम एसएससी(Staff Selection Commission) के द्वारा कराया जाने वाला एक एकदिवसीय परीक्षा है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार के CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB, CAPFs आदि विभागों में सब-इंस्पेक्टर(SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर(ASI) पदो पर नियुक्ति कराई जाती है।

SSC CPO Exam: Overview

परीक्षा का नामSSC CPO Exam 2024
बोर्डकर्मचारी चयन आयोग(SSC)
पदसब-इंस्पेक्टर(SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर(ASI)
अधिसूचना जारी तिथि4 March 2024
SSC CPO Form 2024Notified Soon
एडमिट कार्ड तिथिNotified Soon
एग्जाम तिथि09-13 May 2024
SSC CPO Syllabus in HindiSSC CPO Syllabus
SSC CPO Physical EligibilityCPO Physical Eligibility
आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.in
Telegram GroupJoin Nowsscsir.com

SSC CPO Full Form:-

एसएससी सीपीओ का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Central Police Organization होता है। जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संस्था के नाम से जानते हैं। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष एसएससी के द्वारा कराई जाती है।

Table of Contents

SSC CPO क्या होता है
SSC CPO क्या होता है

SSC CPO Selection Process:-

अगर आप SSC CPO Exam की तैयारी करना चाह रहे हैं तो आपके पास सीपीओ परीक्षा के चयन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। एसएससी सीपीओ परीक्षा के चयन प्रक्रिया में प्री परीक्षा(पेपर 1), फिजिकल परीक्षा(PET/PST), मुख्य परीक्षा(पेपर 2) और शारीरिक जांच परीक्षा(Medical examination) शामिल है। एसएससी सीपीओ में सिलेक्शन के लिए यह सभी परीक्षाएं पास करना अनिवार्य है।

  • प्री परीक्षा(पेपर – 1)
  • फिजिकल परीक्षा(PET/PST)
  • मुख्य परीक्षा(पेपर – 2)
  • शारीरिक जांच परीक्षा(Medical examination)

प्री परीक्षा(पेपर – 1)

  • एसएससी सीपीओ परीक्षा के पेपर-1 में 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं इन विषयों में जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटी एप्टिट्यूड तथा इंग्लिश कंप्रीहेंशन शामिल है।
  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक विषय से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाता है। वही गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काट लिए जाते हैं।
  • प्री परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है।

SSC CPO Exam Pattern- Paper-1

क्रम संख्याविषयप्रश्नों की संख्याअंक समय
1.जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग5050
2.जनरल अवेयरनेस और जनरल नॉलेज5050
3.क्वांटिटी एप्टिट्यूड (गणित)5050
4.इंग्लिश लैंग्वेज5050
कुल2002002 घंटे

फिजिकल परीक्षा(PET/PST)

एसएससी सीपीओ के शारीरिक परीक्षा को दो भागों में बाटा गया है उसके प्रथम भाग में फिजिकल एंडोरेंस टेस्ट(PET) तथा दूसरे भाग में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट(PST) कराया जाता है।

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट(PST) में अभ्यर्थियों की लंबाई, सीना और भार मापा जाता है वही फिजिकल एंडोरेंस टेस्ट(PET) में अभ्यर्थियों से दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेक कराया जाता है।

SSC CPO फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट(PST)

  • सीपीओ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए विद्यार्थियों को प्री परीक्षा पास करना अनिवार्य रहता है।
  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट परीक्षा में विद्यार्थियों की लंबाई, सीना और भार मापा जाता है।
कैटेगरी (वर्ग)लंबाई सेंटीमीटर मेंसीना सेंटीमीटर में
GEN/OBC (पुरुष)17080 – 85
GEN/OBC (महिला)157
SC/ST (पुरुष)162.577 – 82
SC/ST (महिला)154
अभ्यर्थी जो पहाड़ी एरिया से आते हैं जैसे कि गढ़वाल, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, लद्दाख, कुमाऊं, उत्तर पूर्वी राज्य, गोरखास, कुमाऊं आदि (पुरुष)16580 – 85
अभ्यर्थी जो पहाड़ी एरिया से आते हैं जैसे कि गढ़वाल, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, लद्दाख, कुमाऊं, उत्तर पूर्वी राज्य, गोरखास, कुमाऊं आदि (महिला)155

एसएससी सीपीओ फिजिकल एंडोरेंस टेस्ट(PET)

एसएससी सीपीओ परीक्षा के एंडोरेंस टेस्ट में विद्यार्थियों से दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेक कराया जाता है।

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए
  • 100 मीटर दौड़ 16 सेकंड में
  • 1.6 किलोमीटर दौड़ 6 मिनट 50 सेकंड में
  • लंबी कूद 3.65 मीटर (12 feet) तीन चांस में
  • ऊंची कूद 1.2 मीटर (4 feet) तीन चांस में
  • गोला फेक(7.25kg) 4.5 मीटर (14.8 feet) तीन चांस में
महिला अभ्यर्थियों के लिए
  • 100 मीटर दौड़ 18 सेकंड में
  • 800 मीटर दौड़ 4 मिनट में
  • लंबी कूद 2.7 मीटर (9 feet) तीन चांस में
  • ऊंची कूद .9 मीटर (3 feet) 3 चांस में

Note-जो भी विद्यार्थी एसएससी सीपीओ की फिजिकल परीक्षा में पास होता है उसी को आयोग के द्वारा मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता है।

मुख्य परीक्षा(पेपर – 2)

  • SSC CPO 2023 की मुख्य परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • 200 अंकों के लिए 200 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाती है।
  • पूछे गए सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न यानी कि बहुविकल्पीय होते हैं।

SSC CPO Exam Pattern- Paper – 2

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन2002002 घंटे

शारीरिक जांच परीक्षा(Medical examination)

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शारीरिक जांच परीक्षा के लिए बुलाया जाता है यह परीक्षा सीआरपीएफ के चिकित्सा अधिकारी या किसी अन्य चिकित्सा अधिकारी के केंद्र या राज्य सरकार के अस्पताल में कराई जाती है।

अभ्यर्थी शारीरिक जांच परीक्षा में अनफिट पाए जाने पर री मेडिकल ले सकते हैं जिसके लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया जाएगा।

मेडिकल परीक्षा में अभ्यर्थियों की आईसाइट, फिजिकल हेल्थ और मेंटल हेल्थ जांची जाती है।

आई साइट(Eye Sight)

  • अभ्यार्थी के राइट आंख का पास का विजन N6 तथा लेफ्ट आंख का पास का विजन अधिकतम N9 होना चाहिए।
  • वही अभ्यर्थी के दूर के विजन में राइट आंख का 6/6 तथा लेफ्ट आंख का अधिकतम 6/9 होना चाहिए।
  • अगर व्यक्ति RIGHT-HANDED है तो उसकी राइट वाली आंख सही होनी चाहिए और अगर व्यक्ति LEFT-HANDED है तो उसकी लिफ्ट वाली आंख पूरी तरह से सही होनी चाहिए।

फिजिकल और मेंटल हेल्थ

  • फिजिकल हेल्थ जांच में अभ्यर्थी का नौकरी फ्लैट फुट और वेरीकोस वेन(जो की नसों की एक बीमारी है) चेक किया जाता है।
  • वही मेंटल हेल्थ में अभ्यार्थी के सुनने और समझने की क्षमता को जांचा जाता है तथा उसकी शारीरिक फिटनेस को भी चेक किया जाता हैं। किसी भी प्रकार की फिजिकल या मेंटल समस्या पाए जाने पर अभ्यर्थियों को अनफिट घोषित कर दिया जाता है।

सीपीओ की मेडिकल परीक्षा में निम्नलिखित सभी शारीरिक अंगों का मेडिकल टेस्ट होता है:-

  • नेत्र परीक्षण (Eye Test)
  • घुटने की जांच (Knee Test)
  • Color Blindness Test
  • Foot Knock
  • हाथ की Movement Test
  • मूत्र परीक्षा (Urine Test)
  • रक्त परीक्षण (Blood Test)
  • छाती (Chest) X-ray
  • शारीरिक जांच (Body Checkup)
  • कान की जांच
  • दांत की जांच
  • Lasik Surgery
  • Varicose Veins
  • Arms
  • रीढ़ की हड्डी
  • बवासीर की समस्या

SSC CPO Qualification: शैक्षणिक योग्यता

  • एसएससी सीपीओ परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए।
  • स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है इसके लिए कोई न्यूनतम अंक निर्धारित नहीं है।
  • अगर आप दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्ट पद पर कार्य करना चाहते हैं तो आपके पास मोटरसाइकिल और कार के लिए वैध ड्राइवरी लाइसेंस होना अनिवार्य है जोकि आवेदन तिथि से 1 वर्ष पहले का जारी हुआ होना चाहिए।

SSC CPO 2023 Age Limit:-

CPO परीक्षा में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। कुछ वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में छूट का प्रावधान है जिसे नीचे दिए गए सारणी में विस्तार से बताया गया है:-

क्रम संख्याकैटेगरी (वर्ग) आयु छूट
1.General0 वर्ष
2.OBC3 वर्ष
3.SC/ST5 वर्ष
4.Ex-Servicemenसमापन तिथि के अनुसार वास्तविक आयु से प्रदान की गई सैन्य सेवा को घटाने के बाद 3 वर्ष।

यह भी पढ़ें:-

SSC CPO Syllabus– Paper-1

एसएससी सीपीओ परीक्षा के पेपर वन में पूछे जाने वाले चारों विषयों के सिलेबस के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे:-

जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग

  • सादृश्यता
  • समानताएं और अंतर
  • स्पेस विजुअलाइजेशन
  • स्थानिक ओरिएंटेशन
  • प्रश्न हल, विश्लेषण, निर्णय
  • निर्णय लेना
  • विजुअल मेमोरी, अंतर, अवलोकन
  • संबंध अवधारणाएं
  • अंकगणितीय तर्क और आकृतीय वर्गीकरण
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • नॉन-वर्बल श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • वक्तव्य निष्कर्ष
  • तार्किक क्षमता
  • सिमेंटिक सादृश्यता
  • प्रतीकात्मक / संख्या सादृश्यता
  • आकृतीय सादृश्यता
  • शब्दार्थ वर्गीकरण
  • प्रतीकात्मक/संख्यात्मक वर्गीकरण
  • आकृतीय वर्गीकरण
  • सिमेंटिक सीरीज
  • आकृतीय सीरीज
  • पहेली हल करना
  • शब्दों का निर्माण
  • संख्यात्मक संक्रियाएं
  • प्रतीकात्मक संक्रियाएं, ट्रेंड
  • स्पेस विजुअलाइजेशन
  • स्पेस ओरिएंटेशन
  • वेन आरेख
  • आरेखण निष्कर्ष
  • छिद्रित छेद/पैटर्न-फोल्डिंग और अन-फोल्डिंग
  • आकृतीय पैटर्नफोल्डिंग और पूर्णता
  • सही मिलान करना
  • दिनांक और शहर मिलान
  • केंद्र कोड / रोल नंबर का वर्गीकरण
  • छोटे और बड़े अक्षर/संख्या
  • एम्बेडेड आकृति
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • भावनात्मक बुद्धिमत्ता

जनरल अवेयरनेस और जनरल नॉलेज

  • पुरस्कार और सम्मान
  • पुस्तकें और लेखक, खेल मनोरंजन
  • श्रद्धांजलियां
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत और उसके पड़ोसी देश विशेष रूप से इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल,
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान आदि

क्वांटिटी एप्टिट्यूड (गणित)

  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • वर्गमूल
  • औसत, ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साझेदारी के व्यवसाय
  • मिक्सचर और एलीगेशन
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • बेसिक अंकगणितीय सर्वसमिका और प्रारंभिक करणी
  • रेखीय समीकरणों के ग्राफ
  • त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  • त्रिभुज की समरूपता और समानता
  • वृत्त और उसकी जीवा
  • स्पर्शरेखा
  • कोण एक वृत्त के जीवा द्वारा बनाया कोण
  • दो या दो से अधिक वृतों की स्पर्शरेखा
  • त्रिभुज, चतुर्भुज
  • समबहुभुज
  • लम्ब प्रिज्म
  • लम्ब वृत्तीय शंकु
  • लम्ब वृत्तीय बेलन गोला
  • अर्धगोला
  • आयताकार समानांतर चतुर्भुज
  • लम्ब पिरामिड त्रिभुजाकर या वर्गाकार आधार
  • त्रिकोणमितीय अनुपात
  • डिग्री और रेडियन माप
  • मानक सर्वसमिका
  • संपूरक कोण
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • आयतचित्र
  • बारंबारता बहुभुज
  • बार आरेख, पाई चार्ट

इंग्लिश लैंग्वेज

  • Spot The Error
  • Fill In The Blanks
  • Synonyms/Homonyms
  • Antonyms
  • Spellings/Detecting Mis-Spelt Words
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement Of Sentences
  • Active/Passive Voice
  • Direct/Indirect Speech
  • Parajumbles
  • Cloze Passage & Reading Comprehension

SSC CPO Syllabus- Paper-2

इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन

  • Error Recognition
  • Filling In The Blanks (Using Verbs, Preposition, Articles Etc)
  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Phrases And Idiomatic

SSC CPO क्या होता है?

एसएससी सीपीओ एग्जाम एसएससी(Staff Selection Commission) के द्वारा कराया जाने वाला एक एकदिवसीय परीक्षा है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार के CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB, CAPFs आदि विभागों में सब-इंस्पेक्टर(SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर(ASI) पदो पर नियुक्ति कराई जाती है।

एसएससी सीपीओ से क्या बनते हैं?

केंद्र सरकार के CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB, CAPFs आदि विभागों में सब-इंस्पेक्टर(SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर(ASI) पदो पर नियुक्ति कराई जाती है।

सीपीओ की सैलरी कितनी होती है?

एसएससी सीपीओ का बेसिक पे 37400 रुपए है तो वही ग्रोथ सैलरी 47,496 रुपए होती है।

एसएससी सीपीओ में इंटरव्यू होता है क्या?

नहीं ! एसएससी सीपीओ परीक्षा में किसी भी प्रकार के इंटरव्यू का प्रावधान नहीं है।

सीपीओ में कितने पेपर होते हैं?

एसएससी सीपीओ परीक्षा के पेपर-1 में 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं इन विषयों में जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटी एप्टिट्यूड तथा इंग्लिश कंप्रीहेंशन शामिल है।

error: Content is protected !!
SSC CGL Notification 2024 जारी: इस दिन से शुरू होगा आवेदन SSC CPO GS Question: CPO परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ये प्रश्न SSC CPO Pre Admit Card 2024 जारी: अभी डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड CTET Exam Pattern 2024: पेपर 1 & पेपर 2 परीक्षा पैटर्न CTET Application Form 2024 जारी: अभी करें आवेदन! SSC new website launched: सभी को फिर से करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन