SSC CHSL Kya Hai: एग्जाम पैटर्न, सिलेबस PDF एवं सैलरी | 2023

हेलो दोस्तों नमस्कार! आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि SSC CHSL Kya Hai?, इसका सिलेबस क्या है? नया एग्जाम पैटर्न क्या है? और आवेदन के लिए आवश्यक योग्यताएं क्या होनी चाहिए? साथ ही साथ हम एसएससी सीएचएसएल की सैलेरी, चयन प्रक्रिया, SSC CHSL में आवेदन कैसे करें? जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को भी आपसे साझा करेंगे।

आवेदन के लिए आवश्यक कम शैक्षणिक योग्यता एवं आसान चयन प्रक्रिया की वजह से एकदिवसीय परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी SSC CHSL परीक्षा को अन्य एकदिवसीय परीक्षाओं के मुकाबले ज्यादा वरीयता प्रदान करते हैं।

ऐसे में अगर आप भी SSC CHSL परीक्षा में प्रतिभाग करना चाह रहे हैं, तो आपको SSC CHSL Kya Hai?, आसानी से SSC CHSL की तैयारी कैसे करें? SSC CHSL परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, चयन प्रक्रिया जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को समझना पड़ेगा।

Table of Contents

इन सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को हमने अपने इस आर्टिकल में विस्तार से साझा किया है, जिसे पढ़कर आप SSC CHSL परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC CHSL Kya Hai

SSC CHSL एक एकदिवसीय परीक्षा है, जिसे एसएससी के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप C के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाती है।

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रत्येक वर्ष एसएससी सीएचएसएल परीक्षा को आयोजित किया जाता है, जिसमें लाखों अभ्यर्थी प्रतिभाग करते हैं। SSC CHSL परीक्षा, एकदिवसीय परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की पसंदीदा परीक्षाओं में से एक है।

जिसकी वजह से यह परीक्षा एक अधिक कंपटीशन वाली परीक्षा मानी जाती है। इसलिए विद्यार्थियों को इस परीक्षा में चयनित होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। आप हमारे आर्टिकल आसानी से एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी कैसे करें को पढ़कर अपने एसएससी सीएचएसएल की तैयारी को आप आसान बना सकते हैं।

SSC CHSL Kya Hai
SSC CHSL Kya Hai

SSC CHSL Full Form

SSC CHSL का Full Form Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level होता है। जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन कहा जाता है।

SSC CHSL Post List

सीएचएसएल परीक्षा में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाती है।

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEOs)
  • डाक सहायक (PA)
  • शॉर्टिंग असिस्टेंट (SA)
  • लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)
  • जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)

SSC CHSL में आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता

CHSL में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट(12th) परीक्षा या इसके समकक्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। तथा अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

SSC CHSL age limit: आयु सीमा

  • एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष में अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
  • OBC/SC/ST/PWD और Ex-serviceman के लिए आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है। जो कि निम्नलिखित है:-

कैटेगरीआयु सीमा में छूटआवेदन करने की अधिकतम आयु
General27 वर्ष तक
OBC3वर्ष30 वर्ष तक
SC/ST5वर्ष32 वर्ष तक
PWD (General)10 वर्ष 37 वर्ष तक
PWD (OBC)13 वर्ष40 वर्ष तक
PWD (SC/ST)15 वर्ष42 वर्ष तक
Ex-Serviceman3 वर्षवास्तविक आयु से प्रदान की गई सहन सेवा की कटौती के 3 वर्ष बाद तक

Note:- आयु सीमा में छूट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

SSC CHSL Selection process: चयन प्रक्रिया

SSC CHSL की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाती है। जिस के प्रथम चरण में tier-1 परीक्षा द्वितीय चरण में tier-2 परीक्षा एवं तीसरे चरण में शारीरिक जांच परीक्षा कराई जाती है।

प्रथम चरण में आयोजित कराई जाने वाली tier1 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही अभ्यर्थी tier 2 परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं।

अंतिम चयन के लिए अभ्यर्थियों को तीनों चरण की परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें:-

SSC CHSL Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

एसएससी के द्वारा 2023 में एसएससी सीएचएसएल के लिए एक नया परीक्षा पैटर्न जारी किया है। इसलिए अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी जारी किए गए नए परीक्षा पैटर्न के आधार पर शुरू करें।

SSC CHSL Tier 1 Exam pattern

  • एसएससी सीएचएसएल की tier-1 परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय प्रकार की परीक्षा होती है। जो कि एक क्वालीफाइंग परीक्षा है, जिसमें अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए सिर्फ आयोग के द्वारा जारी किए गए कटऑफ को पार करना होता है।
  • Tier 1 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही आप Tier 2 परीक्षा में भाग ले सकते हैं। अंतिम चयन में Tier 1 परीक्षा के अंकों को नहीं जोड़ा जाता है। अतः अभ्यार्थियों का अंतिम चयन Tier-2 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही किया जाता है।
  • SSC CHSL के Tier 1 परीक्षा में 4 विषयों गणित, रिजनिंग, अंग्रेजी और सामान जागरूकता से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इन 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। PWD अभ्यर्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाता है।
  • Tier 1 परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाते हैं, वही एक गलत उत्तर के लिए .5 काट लिए जाते हैं।
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य बुद्धि और तर्क2550
मात्रात्मक रूझान2550
सामान्य जागरूकता2550
अंग्रेजी2550
कुल100 प्रश्न200 अंक60 मिनट

SSC CHSL Tier 2 Exam pattern

SSC CHSL Tier 2 परीक्षा को एसएससी के द्वारा 2023 में जोड़ा गया है इससे पहले Tier-2 परीक्षा के स्थान पर 100 अंकों की निबंध लेखन परीक्षा कराई जाती थी।

Tier 2 परीक्षा में दो भाग हैं। जिसके प्रथम भाग में कंप्यूटर आधारित MCQ प्रश्न पूछे जाते हैं, वही दूसरे भाग में टाइपिंग गति और कौशल परीक्षा शामिल है।

भाग 1

SSC CHSL Tier-2 के भाग 1 में तीन खंड शामिल हैं। प्रत्येक खंड में शामिल प्रश्नों को हल करने के लिए निश्चित समय निर्धारित है। किसी एक खंड के प्रश्नों को हल करने के लिए आप दूसरे खंड के प्रश्नों को हल करने के लिए मिले समय का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

खंड 1 में गणित एवं तर्क और सामान्य बुद्धि से 30-30 प्रश्न क्रमशः 90-90 अंकों के लिए पूछे जाते हैं जिन्हें हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।

खंड 2 में अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता से क्रमशः 40 और 20 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि क्रमशः 120 और 60 अंकों के होते हैं। इन्हें भी हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।

खंड 3 में कंप्यूटर ज्ञान विषय से 15 प्रश्न 45 अंकों के लिए पूछे जाते हैं इन 15 प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 15 मिनट का समय मिलता है।

खंड 1
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
गणित3090
तर्क और सामान्य बुद्धि3090
कुल6018060 मिनट
खंड 2
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
अंग्रेजी भाषा40120
सामान्य जागरूकता2060
कुल6018060 मिनट
खंड 3
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
कंप्यूटर ज्ञान154515 मिनट

भाग 2

SSC CHSL टियर 2 परीक्षा के भाग 2 में कौशल परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट कराया जाता है। भाग 2 परीक्षा एक क्वालीफाइंग परीक्षा है जिसमें आपको अंक प्रदान नहीं किए जाते हैं।

अंतिम चयन के लिए सभी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट परीक्षा में पास होना अनिवार्य होता है।

कौशल परीक्षा: डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए अनिवार्य

सभी अभ्यार्थियों को कौशल परीक्षा में प्रतिभाग करना अनिवार्य है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 8000 key Depressions (कंप्यूटर की कीबोर्ड पर उपस्थित अल्फाबेट, नंबर, चिन्ह, प्रतीक आदि) प्रति घंटे की स्पीड से टाइप करना रहता है।

कौशल परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को 2000 से 2200 key Depressions का प्रिंटेड मैटर दिया जाता है। जिसे बिना गलती के 15 मिनट में टाइप करना रहता है।

टाइपिंग टेस्ट: LDC और JSA पद के लिए अनिवार्य

टाइपिंग टेस्ट परीक्षा लोअर डिविजन क्लर्क और जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए भी अनिवार्य है। टाइपिंग टेस्ट परीक्षा एक क्वालीफाइंग परीक्षा होती है।

टाइपिंग टेस्ट परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कराई जाती है अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय ही अपने टाइपिंग की भाषा का चुनाव करना पड़ता है।

SSC CHSL के टाइपिंग टेस्ट परीक्षा में अंग्रेजी भाषा में 35 शब्द प्रति मिनट एवं हिंदी भाषा में 30 शब्द प्रति मिनट टाइप करना पड़ता है। परीक्षा का समय 10 मिनट का होता है।

SSC CHSL Syllabus Tier 1

SSC CHSL टियर 1 का सिलेबस निम्नलिखित है। इस सिलेबस को आप पीडीएफ के रूप में नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

SSC CHSL Syllabus Tier 1 | सामान्य बुद्धि और तर्क

  • एनोलॉजी
  • शब्द निर्माण
  • प्रतीकात्मक संक्रियाएं
  • प्रतीकात्मक / संख्या सादृश्य
  • आंकड़े सादृश्य
  • तार्किक सोच
  • अंतरिक्ष अभिविन्यास
  • शब्दार्थ वर्गीकरण
  • वेन आरेख
  • संख्या / वर्गीकरण
  • अंकों का वर्गीकरण
  • छिद्रित होल / पैटर्न-फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  • समरूप श्रृंखला
  • आकृति श्रृंखला
  • संख्या श्रृंखला
  • निहित आंकड़े
  • आंकड़ो की श्रृंखला
  • समस्या का समाधान
  • कोडिंग और डी-कोडिंग इत्यादि।

SSC CHSL Syllabus Tier 1 | मात्रात्मक रूझान

  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • संख्या प्रणाली
  • वर्गमूल
  • औसत
  • चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज
  • लाभ और हानि
  • साझेदारी
  • छूट
  • मिश्रण और सम्मिश्रण
  • कार्य, समय और दूरी
  • बीजगणित
    • (बीजगणित की मूल बीजगणितीय पहचान और प्राथमिक करणी (सरल प्रश्न) और रैखिक समीकरणों के ग्राफ)
  • ज्यामिति
    • प्राथमिक ज्यामितीय
    • आकृतियों और तथ्यों से परिचितता
    • त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
    • त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समरूपता
    • वृत्त और उसकी जीवाएँ
    • स्पर्शरेखाएँ
    • एक वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण
    • दो या दो से अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएँ
  • क्षेत्रमिति
    • त्रिभुज
    • चतुर्भुज
    • नियमित बहुभुज
    • वृत्त
    • दायां प्रिज्म
    • लंब वृत्तीय शंकु
    • लंब वृत्तीय बेलन
    • गोला
    • अर्धगोला
    • आयताकार समांतर चतुर्भुज
    • त्रिभुज या वर्ग आधार के साथ लंब वृत्तीय पिरामिड
  • त्रिकोणमिति
    • (त्रिकोणमितीय अनुपात, पूरक कोण, ऊंचाई और दूरी (केवल साधारण प्रश्न) मानक आइडेंटिटी जैसे sin2 + Cos2 = 1, आदि।)
  • सांख्यिकी चार्ट
    • (ग्राफ, तालिका, दंड आरेख, पाई चार्ट इत्यादि)

SSC CHSL Syllabus Tier 1 | सामान्य जागरूकता

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • पुरुस्कार और सम्मान
  • भारतीय संसद
  • राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम और मुद्दे
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • सामान्य विज्ञान इत्यादि।

SSC CHSL Syllabus Tier 1 | अंग्रेजी

  • Spot the error
  • Fill in the blanks
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spellings/Detecting Mis spelt Words
  • Idioms & Phrases
  • One word Substitution
  • Improvement Of Sentences
  • Active/Passive Voice
  • Direct/Indirect Narration
  • Parajumbles
  • Cloze Passage & Reading Comprehension

SSC CHSL Syllabus Tier 2

SSC CHSL टियर 2 का सिलेबस निम्नलिखित है। इस सिलेबस को आप पीडीएफ के रूप में नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

SSC CHSL Syllabus Tier 2 | गणित

  • संख्या पद्धति: पूर्व संख्या की गणना, दशमललव और भिन्न, संख्याओं के बीच संबंध।
  • अंकगणितीय संक्रियाए: प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, वर्गमूल, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, साझेदारी व्यवसाय, मिश्रण और सम्मिश्रण, समय और दूरी, समय और कार्य।
  • क्षेत्रमिति: चतुर्भुज, त्रिभुज, वृत्त, नियमित बहुभूज, गोला, अर्धगोला, लंब प्रिज्म, लंब वृत्तीय बेलन, लंब वृत्तीय शंकु, आयताकार समानांतर चतुर्भुज, त्रिभुज या वर्गाकार आधार वाला लंब, पिरामिड।
  • ज्यामिति: प्राथमिक ज्यामितीय आकृतियों और तथ्य, त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समरूपता, त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र, वृत्त और उसकी जीवाएं, स्पर्शरेखाएं, दो या दो से अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएं, वृत्त की जिवाओं द्वारा अंतरिक कोण।
  • त्रिकोणमिति: त्रिकोणमितीय अनुपात, पूरक कोण, ऊंचाई और दूरी।
  • सांख्यिकी और प्रायिकता: तालिकाओं और ग्राफ का उपयोग, आवृति बहुभूज़, हिस्टोग्राम, बार आरेख, पाई चार्ट, केंद्रीय प्रवृत्ति के माप, माध्य, माध्यिका और बाहुलक, मानक विचलन, सरल प्रायिक्ताओं की गणना।

SSC CHSL Syllabus Tier 2 | तर्क और सामान्य बुद्धि

  • संख्या श्रृंखला
  • आरेख श्रृंखला
  • एंबेडेड आकृति
  • सामाजिक बुद्धिमत्ता
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • संख्यात्मक सांक्रिया
  • प्रतिकात्मक/संख्या सादृश्यता
  • चित्रात्मक सादृश्यता
  • वेन आरेख़
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • भावनात्मक बुद्धिमत्ता
  • स्पेस ओरिएंटेशन और सेमांटिक वर्गीकरण
  • निष्कर्ष निकालना
  • पैटर्न फोल्डिंग और अनफोल्डिंग

SSC CHSL Syllabus Tier 2 | अंग्रेजी भाषा

  • Spot the error
  • Fill in the blanks
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Idioms & Phrases
  • Spelling/ detecting Mis-spelt words
  • Active/Passive Voice
  • One word substitution
  • Direct Indirect Narration
  • Improvement Of Sentences
  • Shuffling of sentence parts
  • Shuffling of sentences in a passage
  • Cloze passage
  • Comprehension passage etc

SSC CHSL Syllabus Tier 2 | सामान्य जागरूकता

  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय भूगोल
  • भारतीय राजनीति
  • व्यवसाय
  • भारतीय बजट, विज्ञान
  • प्रौद्योगिकी अनुसंधान, संस्कृति
  • पुरस्कार और सम्मान
  • भारतीय संविधान
  • भारतीय संसद
  • भारतीय इतिहास
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम और मुद्दे
  • देश और राजधानियाँ

SSC CHSL Syllabus Tier 2 | कंप्यूटर ज्ञान

  • CPU
  • इनपुट आउटपुट डिवाइस
  • कंप्यूटर मेमोरी
  • मेमोरी आर्गेनाइजेशन
  • बैक अप डिवाइस
  • विंडोज एक्सप्लोरर आदि।
  • विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम
  • MS वर्ड
  • MS एक्सेल
  • पावरप्वाइंट इत्यादि।
निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना कि SSC CHSL Kya Hai? इसके साथ ही हमने SSC CHSL परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की है।हमने इस आर्टिकल को त्रुटि रहित एवं जानकारी से भरपूर बनाने का पूरा प्रयास किया है ताकि आपको एसएससी सीएचएसएल परीक्षा से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब सही तरीके से एक ही जगह प्राप्त हो सके।

SSC CHSL परीक्षा से संबंधित अन्य किसी जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। आर्टिकल से संबंधित सुझाव एवं सलाह के लिए आपका स्वागत है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!

  1. CHSL से क्या बनते हैं?

    SSC CHSL में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को लोअर डिविजन क्लर्क(LDC), जूनियर सचिवालय सहायक(JSA), डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO), डाक सहायक(PA), शॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) पदों पर नियुक्ति दी जाती है।

  2. SSC CHSL नौकरी योग्यता क्या है?

    SSC CHSL में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट(12th) या इसके समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही साथ आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

  3. CHSL की सैलरी कितनी होती है?

    SSC CHSL की सैलरी ₹19900 से लेकर ₹81000 तक होती है।

  4. कौन सी CHSL पोस्ट सबसे अच्छी है?

    SSC CHSL में सबसे अच्छी पोस्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) की मानी जाती है। ज्यादातर अभ्यर्थी इसी पद को प्राथमिकता देते हैं।

  5. SSC CHSL में सिलेक्शन कैसे होता है?

    SSC CHSL में सिलेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को Tier 1 और Tier-2 परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। साथ ही अभ्यर्थियों का मेडिकल एग्जामिनेशन भी करा जाता है।

  6. सीएचएसएल में कितने पेपर होते हैं?

    SSC CHSL में 2 पेपर होते हैं जिसे हम Tier 1 एवं Tier 2 परीक्षा के नाम से जानते हैं।

  7. SSC CHSL में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है?

    CHSL में सबसे ज्यादा सैलरी डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर कार्यरत कर्मचारियों को प्रदान की जाती है, जो कि लगभग ₹36500 से लेकर ₹81100 के बीच होती है।

  8. क्या 3 महीने में SSC CHSL को क्रैक करना संभव है?

    अच्छी रणनीति, कड़ी मेहनत एवं सही दिशा में निरंतर प्रयास करके आप एसएससी सीएचएसएल परीक्षा को 3 महीने में आसानी से क्रैक कर सकते हैं।

  9. क्या SSC CHSL में टियर 1 अंक जोड़े जाते हैं?

    SSC CHSL टियर 1 परीक्षा एक क्वालीफाइंग परीक्षा है। इस परीक्षा में प्राप्त अंक फाइनल मेरिट में नहीं जोड़े जाते हैं।

  10. क्या SSC CHSL हर साल होता है?

    जी हां! एसएससी सीएचएसएल का फॉर्म हर वर्ष एसएससी के द्वारा जारी किया जाता है।

error: Content is protected !!
SSC CGL Notification 2024 जारी: इस दिन से शुरू होगा आवेदन SSC CPO GS Question: CPO परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ये प्रश्न SSC CPO Pre Admit Card 2024 जारी: अभी डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड CTET Exam Pattern 2024: पेपर 1 & पेपर 2 परीक्षा पैटर्न CTET Application Form 2024 जारी: अभी करें आवेदन! SSC new website launched: सभी को फिर से करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन