SSC CHSL Syllabus In Hindi: CHSL सिलेबस 2023

दोस्तों नमस्कार! आज के आर्टिकल SSC CHSL Syllabus In Hindi के माध्यम से आप SSC CHSL परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस आर्टिकल में हम आपसे SSC CHSL के चयन प्रक्रिया, SSC CHSL के लिए 2023 में जारी किए गए नए परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे।

आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर SSC CHSL के नए परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस को आसानी से समझ सकते हैं। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े एवं अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।

SSC CHSL Syllabus In Hindi
SSC CHSL Syllabus In Hindi

SSC CHSL क्या है?

  • SSC CHSL एक एकदिवसीय परीक्षा है, जिसे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन(SSC) यानी कि कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है।
  • इसका पूरा नाम Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level Examination होता है।
  • इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप C पद के लिए चयनित किया जाता है।
  • जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO), डाक सहायक(PA), सार्टिंग असिस्टेंट(SA), लोअर डिविजन क्लर्क(LDC) और जूनियर सचिवालय सहायक(JSA) के पद शामिल हैं।
  • वह सभी अभ्यर्थी जिन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है, एवं उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वें SSC CHSL परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं।

Note:- SSC CHSL परीक्षा में आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता, आयु सीमा, आयु सीमा में मिलने वाली छूट, CHSL परीक्षा के माध्यम से मिलने वाली नौकरी एवं सैलरी आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल SSC CHSL क्या है? को पढ़ सकते हैं।

Table of Contents

यह भी पढ़े:-

SSC CHSL Selection Process: चयन प्रक्रिया

वह सभी विद्यार्थी जो SSC CHSL की तैयारी कर रहे हैं या तैयारी करने की योजना बना रहे हैं। उनके लिए एसएससी सीएचएसएल के चयन प्रक्रिया को समझ लेना जरूरी है।

परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित होने के लिए हमें किन-किन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा इसकी जानकारी हमें परीक्षा के चयन प्रक्रिया के माध्यम से ही प्राप्त होती है।

SSC CHSL की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। इसके पहले चरण में Tier-1 परीक्षा दूसरे चरण में Tier-2 परीक्षा तथा तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाता है।

  1. Tier 1 – कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  2. Tier 2 – कंप्यूटर आधारित परीक्षा + टाइपिंग टेस्ट एवं कौशल परीक्षण (Skill Test)
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (दस्तावेज जांच)
  • SSC CHSL में सबसे पहले Tier-1 परीक्षा कराई जाती है। यह परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होती है, जिसमें अभ्यर्थियों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • जो अभ्यर्थी एसएससी सीएचएसएल की Tier-1 परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं, उन्हें ही SSC CHSL के Tier 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
  • Tier 2 परीक्षा में कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय प्रकार की परीक्षा के साथ-साथ टाइपिंग टेस्ट एवं कौशल परीक्षण परीक्षा भी कराई जाती है।
  • वहीं तीसरे चरण के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाती है।
  • SSC CHSL में अंतिम चयन के लिए अभ्यर्थियों को तीनों चरणों की परीक्षाओं में सफल होना आवश्यक है।

Note:- SSC CHSL के Tier 1 और Tier 2 परीक्षा में किन-किन विषयों से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं? तथा इन प्रश्नों को हल करने के लिए कितना समय दिया जाता है?, परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है कि नहीं? आदि की समस्त जानकारी हम आपको आगे SSC CHSL परीक्षा पैटर्न सेक्शन में विस्तार से बताने वाले हैं।

SSC CHSL Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

SSC CHSL की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। इसके पहले दो चरणों Tier 1 एवं Tier 2 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होती है। तथा तीसरे चरण में अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है।

प्रत्येक लिखित परीक्षा का एक पैटर्न होता है, इसी पैटर्न के आधार पर आप से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं।

SSC CHSL के Tier 1 एवं Tier 2 दोनों परीक्षाओं का पैटर्न अलग-अलग है। तो चलिए अब हम बारी-बारी से दोनों लिखित परीक्षाओं के पैटर्न एवं उनके सिलेबस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

SSC CHSL Exam Pattern Tier 1

  • SSC CHSL Tier 1 परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। बहुविकल्पीय प्रकार की परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के रूप में चार विकल्प दिए जाते हैं, जिनमें से एक विकल्प सही होता है। अभ्यर्थियों को सही विकल्प का चुनाव करना रहता है।
  • Tier 1 परीक्षा में चार विषयों सामान्य जागरूकता, गणित, रिजनिंग एवं अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक विषय से 25-25 प्रश्न क्रमशः 50-50 अंकों के लिए पूछे जाते हैं। जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय दिया जाता है।
  • इस तरह से Tier 1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 200 अंकों के लिए पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 2 अंक दिए जाते हैं, वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए .50 अंक काट लिए जाते हैं।
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य जागरूकता2550
गणित2550
रिजनिंग2550
अंग्रेजी2550
कुल100 प्रश्न200 अंक60 मिनट

SSC CHSL Syllabus In Hindi Tier 1

SSC CHSL के Tier 1 परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी विषयों के पाठ्यक्रमों को यहां पर बताया जा रहा है।

अभ्यर्थी अपनी तैयारी के दौरान सभी विषयों में दिए गए टॉपिक का अच्छे से अध्ययन आवश्यक करें।

यहां पर दिए जा रहे प्रत्येक टॉपिक से एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में कम से कम 1 से 2 प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं।

सामान्य जागरूकता

  • भारतीय इतिहास और संस्कृति
  • पर्यावरण
  • भारत अथवा विश्व के भूगोल के बारे में
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • पुस्तकें और लेखकों
  • अर्थव्यवस्था
  • राजनीति
  • जीवविज्ञान
  • रसायन शास्त्र
  • भौतिक विज्ञान
  • Current Affairs
  • खेल
  • भारतीय संविधान
  • महत्वपूर्ण तिथियां इत्यादि।
  • इतिहास:–
    • प्राचीन इतिहास (हड़प्पा सभ्यता वैदिक संस्कृति), मध्यकालीन इतिहास, आधुनिक इतिहास, आधुनिक इतिहास (ब्रिटिश शासन और गांधी काल), इत्यादि।
  • भूगोल:-
    • भारत और पड़ोसी देश, सौर मंडल, प्रसिद्ध समुद्री बंदरगाह, नदियाँ, महत्वपूर्ण संस्थान,इत्यादि।
  • अर्थशास्त्र:-
    • बजट संबंधित नियम, कानून की आपूर्ति की आपूर्ति, मुद्रास्फीति, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र, अंतर्राष्ट्रीय संघटन
  • जीव विज्ञान:-
    • प्लांट किंगडम, एनिमल किंगडम, मानव शरीर और रोग, पर्यावरण अध्याय इत्यादि।
  • राजनीति विज्ञान:-
    • भारतीय संविधान, कर्तव्य और राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, CAG, पंचायती राज प्रणाली, भारतीय संसद से संबंधित तथ्य इत्यादि।
  • भौतिक विज्ञान :-
    • SI यूनिट, लाइट एंड रिफ्लेक्शन, इलेक्ट्रिसिटी, वेव ऑप्टिक्स, मोशन इत्यादि।
  • कंप्यूटर:-
    • बेसिक तथ्य कंप्यूटर के बारे में, प्रौद्योगिकी में हालिया विकास इत्यादि।
  • रसायन विज्ञान:-
    • पदार्थों के गुण, रासायनिक अभिक्रियाएँ, गैसों के गुण, दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान के महत्व इत्यादि।

गणित

अंक गणित (Arithmetic)

  • संख्या प्रणाली (Number Systems)
  • संपूर्ण संख्या की गणना,दशमलव और अंश,संख्या के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • छूट
  • अनुपात और समानुपात
  • समय और कार्य
  • स्क्वायर रुट
  • औसत ब्याज (साधारण और यौगिक)
  • लाभ और हानि
  • समय और दूरी
  • भागीदारी व्यापार
  • मिक्चर एंड अलिगेशन
  • लाभ और हानि

बीजगणित

  • स्कूल की बेसिक बीजगणित प्राथमिक सर्ड(सरल समस्याओं)
  • रेखीय समीकरणों के रेखांकन इत्यादि।

ज्यामिति

  • प्राथमिक के साथ परिचित
  • ज्यामितीय आंकड़े और तथ्य त्रिकोण
  • इसके विभिन्न प्रकारकेंद्रों की समानता
  • त्रिकोण की समानता और अनुरूपता
  • सर्कल
  • स्पर्शरेखा और कोण सबटाइटलएक वृत्त के जीवा द्वारा
  • दो को आम स्पर्शरेखाया अधिक सर्कल

क्षेत्रमिति(Mensuration)

  • त्रिकोण
  • चतुर्भुज
  • नियमित बहुभुज और वृत्त
  • राइट प्रिज्म
  • राइट सर्कुलर कोन
  • राइट सर्कुलर सिलेंडर
  • क्षेत्र और गोलार्ध
  • आयताकार समानांतर
  • समतल नियमित पिरामिड
  • त्रिकोणीय या वर्ग बेस के साथ इत्यादि।

त्रिकोणमिति (Trigonometry)

  • त्रिकोणमितीय अनुपात और मानक
  • पूरक कोण
  • ऊँचाई और दूरियों की पहचान

सांख्यिकीय चार्ट (Statistical Charts)

  • टेबल्स और ग्राफ्स
  • हिस्टोग्राम
  • फ्रिक्वेंसी बहुभुज
  • बार-आरेख का उपयोग
  • पाई चार्ट

रिजनिंग

  • संख्या श्रृंखला
  • कोडिंग और डी-कोडिंग
  • परीक्षा में सिमेंटिक एनोलॉजी
  • प्रतीकात्मक संक्रियाएं
  • प्रतीकात्मक / संख्या सादृश्य
  • आंकड़े सादृश्य
  • अंतरिक्ष अभिविन्यास
  • शब्दार्थ वर्गीकरण
  • वेन आरेख
  • संख्या
  • वर्गीकरण
  • अंकों का वर्गीकरण
  • छिद्रित होल
  • पैटर्न-फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  • समरूप श्रृंखला
  • आकृति श्रृंखला
  • निहित आंकड़े
  • आंकड़ो की श्रृंखला
  • तार्किक सोच
  • समस्या का समाधान
  • शब्द निर्माण

अंग्रेजी

  • Synonyms & Antonyms
  • Active & Passive Voice
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • One Word Substitution
  • Sentence Completion
  • Sentence improvement
  • Spelling Test
  • Reading comprehension
  • Spotting Errors
  • Fill in the Blanks
  • Comprehension Passage
  • Verbs
  • Cloze Passage
  • Detecting mis-spelt words
  • Idioms & Phrase
  • Spellings
  • Conversion into Direct/ Indirect narration etc.

SSC CHSL Exam Pattern Tier 2

  • SSC CHSL परीक्षा में Tier-2 को 2023 में जोड़ा गया है। इससे पहले इस परीक्षा के स्थान पर 100 अंकों की एक निबंध लेखन परीक्षा कराई जाती थी।
  • SSC CHSL टियर 2 परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है, जिसके पहले भाग को SSC CHSL टियर 2 भाग 1 परीक्षा तथा दूसरे भाग को SSC CHSL टियर 2 भाग 2 परीक्षा के नाम से जानते हैं।
  • भाग 1 परीक्षा में अभ्यर्थियों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं भाग-2 परीक्षा में टाइपिंग टेस्ट और कौशल परीक्षण(Skill Test) परीक्षा कराई जाती है।
  • SSC CHSL टियर 2 के भाग 1 परीक्षा में आपसे कुल पांच विषयों गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी एवं कंप्यूटर से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इन सभी विषयों के प्रश्नों को हल करने के लिए आपको कुल 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाता है। पर यह समय विषयों के आधार पर विभाजित किया गया है। चलिए इसे आसान भाषा में समझते हैं।
  • आपको गणित एवं रिजनिंग विषय के प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय, सामान्य जागरूकता एवं अंग्रेजी विषय के प्रश्नों को हल करने के लिए भी 1 घंटे का समय तथा कंप्यूटर विषय के प्रश्नों को हल करने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • भाग 1 परीक्षा में आपसे गणित एवं रिजनिंग विषय से क्रमशः 30-30 प्रश्न 90-90 अंकों के लिए पूछे जाते हैं। जिन्हें हल करने के लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इसमें अंग्रेजी विषय से 20 प्रश्न 60 अंकों के लिए तथा सामान्य जागरूकता विषय से 40 प्रश्न 120 अंकों के लिए पूछे जाते हैं। इन्हें भी हल करने के लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इसके अलावा भाग 1 में कंप्यूटर विषय से 15 प्रश्न 45 अंकों के लिए पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 15 मिनट का समय दिया जाता है।
  • इस तरह से SSC CHSL टियर 2 के भाग-1 परीक्षा में सभी विषयों को मिलाकर कुल 135 प्रश्न 405 अंकों के लिए पूछे जाते हैं।
  • टियर 2 के भाग-1 परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक प्रदान किए जाते हैं, वही एक गलत उत्तर के लिए आपके 1 अंक काट लिए जाते हैं
  • SSC CHSL टियर 2 परीक्षा के भाग 2 में टाइपिंग टेस्ट एवं कौशल परीक्षण(Skill Test) कराया जाता है।
  • भाग-2 की दोनों परीक्षाएं एक क्वालीफाइंग परीक्षा है, जिसमें अभ्यर्थियों को सिर्फ उत्तीर्ण होना मात्र ही आवश्यक होता है।
  • स्किल टेस्ट यानी कि कौशल परीक्षा में अभ्यर्थियों को एक प्रिंटेड मैटेरियल दिया जाता है, जिसमें अल्फाबेट, नंबर, सिम्बल ( ‘A’ to ‘Z’; digit keys 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 0; keys of special characters like !, @, #, $, %, ^, &, *, (, ), _, +, -, =, [, ], {, }.) आदि यानी कि कंप्यूटर के कीबोर्ड में दिखने वाली सभी चीजें शामिल रहती हैं।
  • इस प्रिंटेड मैटेरियल में लगभग 2000 से 2200 Key डिप्रेशन (कंप्यूटर में दिए गए कि को दबाने को key डिप्रेशन कहा जाता है) होते हैं, जिन्हें अभ्यर्थियों को 15 मिनट में टाइप करना रहता है।
  • टाइपिंग टेस्ट में अभ्यर्थियों के टाइपिंग की स्पीड को जांचा जाता है। यह परीक्षा 2 भाषाओं हिंदी एवं अंग्रेजी में कराई जाती है।
  • अभ्यर्थी टाइपिंग टेस्ट परीक्षा के लिए इन दोनों भाषाओं में से किसी भी एक भाषा का चुनाव कर सकते हैं।
  • हिंदी भाषा में अभ्यर्थियों को प्रति मिनट 30 शब्द टाइप करने रहते हैं, वही अंग्रेजी भाषा में अभ्यर्थियों को 35 शब्द प्रति मिनट टाइप करना रहता है।

Note:- कौशल परीक्षा में अभ्यर्थियों को कीबोर्ड में दिए गए सभी अल्फाबेट सिंबल नंबर आदि को टाइप करना पड़ता है, जबकि टाइपिंग परीक्षा में आपको सिर्फ हिंदी या अंग्रेजी के शब्दों को ही टाइप करना रहता है।

भाग 1

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
गणित3090
रिजनिंग3090
कुल60 प्रश्न180 अंक1 घंटे
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य जागरूकता2060
अंग्रेजी40120
कुल60 प्रश्न180 अंक1 घंटे
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
कंप्यूटर154515 मिनट

SSC CHSL Syllabus In Hindi Tier 2

SSC CHSL के Tier 2 परीक्षा में अभ्यर्थियों से पांच विषयों गणित, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी एवं कंप्यूटर से प्रश्न पूछे जाते हैं।

इन सभी विषयों के जिन – जिन टॉपिक से SSC CHSL परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं, उन सभी टॉपिक को नीचे सिलेबस में दिया गया।

गणित (Tier 2)

  • संख्या प्रणाली: पूर्ण संख्या की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • वर्गमूल
  • औसत
  • करणी
  • ब्याज (साधारण और चक्रवृद्धि)
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण
  • समय और दूरी
  • समय और काम
  • बीजगणित
  • रैखिक समीकरणों के रेखांकन
  • ज्यामिति
  • त्रिभुज (त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समानता, त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र)
  • चतुर्भुज
  • नियमित बहुभुज
  • वृत्त (वृत्त और उसकी जीवाएँ, दो या दो से अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएं)
  • प्रिज्म
  • शंकु
  • सिलेंडर
  • गोला
  • गोलार्द्ध
  • आयताकार समानांतर चतुर्भुज
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • त्रिकोणमिति (त्रिकोणमिति की मूल बातें, त्रिकोणमितीय अनुपात)
  • पूरक कोण
  • सांख्यिकीय चार्ट

रिजनिंग (Tier 2)

  • संख्या श्रृंखला
  • परीक्षा में सिमेंटिक एनोलॉजी
  • प्रतीकात्मक संक्रियाएं
  • प्रतीकात्मक सादृश्य
  • निष्कर्ष निकालना
  • संख्या वर्गीकरण
  • आंकड़े सादृश्य
  • अंतरिक्ष अभिविन्यास
  • शब्दार्थ वर्गीकरण
  • वेन आरेख
  • अंकों का वर्गीकरण
  • छिद्रित होल
  • पैटर्न-फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  • समरूप श्रृंखला
  • आकृति श्रृंखला
  • संख्या श्रृंखला
  • निहित आंकड़े
  • आंकड़ो की श्रृंखला
  • तार्किक सोच
  • समस्या का समाधान
  • शब्द निर्माण
  • कोडिंग और डी-कोडिंग
  • सामाजिक बुद्धिमत्ता
  • भावनात्मक बुद्धि

सामान्य जागरूकता (Tier 2)

  • भारतीय इतिहास और संस्कृति
  • पर्यावरण
  • भारत अथवा विश्व के भूगोल के बारे में
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • पुस्तकें और लेखकों
  • अर्थव्यवस्था
  • राजनीति
  • जीवविज्ञान
  • रसायन शास्त्र
  • भौतिकी
  • Current Affairs
  • खेल
  • People in News
  • भारतीय संविधान
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • इतिहास:–
    • प्राचीन इतिहास (हड़प्पा सभ्यता, वैदिक संस्कृति)
    • मध्यकालीन इतिहास
    • आधुनिक इतिहास
    • आधुनिक इतिहास (ब्रिटिश शासन और गांधी काल)
    • महत्वपूर्ण प्राचीन मंदिर और संस्थान
    • भारत का स्वतंत्रता आंदोलन और नेता इत्यादि।
  • भूगोल
    • भारत और पड़ोसी देश
    • सौर मंडल
    • प्रसिद्ध समुद्री बंदरगाह
    • नदियाँ
    • महत्वपूर्ण संस्थान,इत्यादि।
  • अर्थशास्त्र
    • बजट संबंधित नियम
    • कानून की आपूर्ति की आपूर्ति
    • मुद्रास्फीति
    • अर्थव्यवस्था के क्षेत्र
    • अंतर्राष्ट्रीय संघटन इत्यादि।
  • बायोलॉजी
    • प्लांट किंगडम
    • एनिमल किंगडम
    • मानव शरीर और रोग
    • पर्यावरण अध्याय, इत्यादि।
  • राजनीति
    • भारतीय संविधान
    • कर्तव्य और राष्ट्रपति
    • मुख्यमंत्री
    • प्रधानमंत्री
    • कैग
    • पंचायती राज प्रणाली
    • भारतीय संसद से संबंधित तथ्य, इत्यादि।
  • फिजिक्स
    • एसआई यूनिट
    • लाइट एंड रिफ्लेक्शन
    • इलेक्ट्रिसिटी
    • वेव ऑप्टिक्स
    • मोशन इत्यादि।
  • कंप्यूटर
    • बेसिक तथ्य कंप्यूटर के बारे में
    • प्रौद्योगिकी में हालिया विकास इत्यादि।
  • रसायन
    • पदार्थों के गुण
    • रासायनिक अभिक्रियाएँ
    • गैसों के गुण
    • दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान के महत्व इत्यादि।

अंग्रेजी (Tier 2)

  • Vocabulary
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms/ Homonyms
  • Antonyms
  • Spellings
  • Detecting mis-spelt words
  • Idioms & Phrases
  • One word substitution.
  • Improvement of Sentences
  • Active/ Passive Voice of Verbs
  • Conversion into Direct/ Indirect narration
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Cloze Passage
  • Comprehension Passage
  • At least one paragraph should be a simple one based on a book or a story and the other paragraph should be based on current affairs editorial or a report.

कंप्यूटर (Tier 2)

  • कंप्यूटर की मूल बातें
    • कंप्यूटर का संगठन
    • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू)
    • इनपुट/आउटपुट डिवाइस
    • कंप्यूटर मेमोरी
    • मेमोरी ऑर्गनाइजेशन
    • बैक-अप डिवाइस
    • पोर्ट
    • विंडोज एक्सप्लोरर
    • कुंजीपटल शॉर्टकट्स
  • सॉफ्टवेयर
    • विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की मूल बातें जैसे एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल और पावर प्वाइंट आदि शामिल हैं।
  • इंटरनेट और ई-मेल के साथ काम करना
    • वेब ब्राउजिंग और सर्चिंग
    • डाउनलोडिंग और अपलोडिंग
    • ई-मेल अकाउंट का प्रबंधन
    • ई-बैंकिंग
  • नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा की मूल बातें
    • नेटवर्किंग डिवाइस और प्रोटोकॉल
    • नेटवर्क और सूचना सुरक्षा खतरे
    • हैकिंग
    • वायरस
    • वर्म्स
    • ट्रोजन आदि और निवारक उपाय।

आर्टिकल के इस पड़ाव तक हमने आपको SSC CHSL के दोनों चरणों की लिखित परीक्षा के पैटर्न एवं सिलेबस के बारे में जानकारी प्रदान की है।

चलिए अब हम SSC CHSL परीक्षा से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों पर चर्चा कर लेते हैं:-

  1. SSC CHSL में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

    SSC CHSL की परीक्षा में दो लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसके पहले लिखित परीक्षा में आपसे गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता एवं अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं से दूसरे स्तर के लिखित परीक्षा में आपसे गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता एवं अंग्रेजी विषय के साथ-साथ कंप्यूटर विषय से भी प्रश्न पूछे जाते हैं।

  2. SSC CHSL से क्या बनते हैं?

    SSC CHSL परीक्षा के माध्यम से आप लोअर डिवीजन क्लर्क(LDC), जूनियर सचिवालय सहायक(JSA), डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO), डाक सहायक(PA), डाटा एंट्री ऑपरेटर – ग्रेड ए एवं सार्टिंग असिस्टेंट(SA) के पद पर कार्य करते हैं।

  3. SSC CHSL में सिलेक्शन कैसे होता है?

    एसएससी सीएचएसएल में सिलेक्शन लिखित परीक्षा एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से होता है। इसमे दो लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिसे हम टियर 1 लिखित परीक्षा एवं टियर 2 लिखित परीक्षा के नाम से जानते हैं।

  4. CHSL की सैलरी कितनी होती है?

    एसएससी सीएचएसएल में नियुक्ति होने के बाद अभ्यर्थियों की शुरुआती सैलरी लगभग 28000 से लेकर 32000₹ तक होती है।

  5. SSC CHSL में नेगेटिव मार्किंग है क्या?

    जी हां ! CHSL के दोनों चरणों की परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग की जाती है। CHSL टियर 1 परीक्षा में 1/4 की निगेटिव मार्किंग है। वही SSC CHSL के टियर 2 परीक्षा में एक गलत उत्तर के लिए 1/3 की नेगेटिव मार्किंग की जाती है।

  6. SSC CHSL में कितने टियर एग्जाम होते हैं?

    SSC CHSL में 2 टियर के एग्जाम कराए जाते हैं। जिन्हें हम एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एवं एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा के नाम से जानते हैं।

  7. CHSL की तैयारी में कितना समय लगता है?

    वह अभ्यर्थी जो पहली बार एसएससी सीएचएसएल के पाठ्यक्रमों को पढ़ रहे हो उन्हें इसे पूर्णत: पूरा करने में लगभग 6 महीने का समय लगता है।

  8. SSC CHSL टियर 1 में एक अच्छा स्कोर क्या है?

    SSC CHSL टियर 1 की परीक्षा 200 अंकों की होती है। जिसमें से 140 या इससे अधिक अंक प्राप्त करना एक अच्छा स्कोर माना जाता है।

  9. SSC CHSL में स्किल टेस्ट क्या है?

    SSC CHSL के टियर 2 परीक्षा में स्किल टेस्ट कराया जाता है। स्किल टेस्ट परीक्षा में अभ्यर्थियों को 2000 से लेकर 2200 KEY डिप्रेशन का प्रिंटेड मैटेरियल दिया जाता है जिसे अभ्यर्थियों को 15 मिनट में कंप्यूटर पर टाइप करना रहता हैं।

  10. SSC CHSL में कौन सी पोस्ट बेस्ट है?

    एसएससी सीएचएसएल में सबसे बेस्ट पोस्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO) की मानी जाती है। जिसकी वजह इस जॉब में मिलने वाली सैलरी और भत्ते हैं।

  11. क्या मैं 1 साल में CHSL क्लियर कर सकता हूं?

    एसएससी सीएचएसएल की तैयारी के लिए 1 साल का समय पर्याप्त होता है।

  12. क्या SSC CHSL को क्लियर करना आसान है?

    CHSL परीक्षा इंटरमीडिएट लेवल पर कराई जाती है, तथा इसमें गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में इस परीक्षा में क्लियर कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन आप मेहनत करके इस परीक्षा को आसानी से उत्तीर्ण कर सकते हैं।

  13. एसएससी CHSL का पेपर कितनी बार दे सकते हैं?

    आप एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में तब तक आवेदन कर सकते हैं, जब तक आपकी उम्र उस परीक्षा में मांगी गई उम्र से अधिक नहीं हो जाती है।

निष्कर्ष

आर्टिकल “SSC CHSL Syllabus In Hindi” में हमने आपको SSC CHSL के नए परीक्षा पैटर्न एवं इसमें पूछे जाने वाले सिलेबस के बारे में जानकारी प्रदान की है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर आप SSC CHSL के परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव को आसानी से समझ पाएंगे।इसके साथ ही हमने इस आर्टिकल में SSC CHSL परीक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी शामिल किया है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमारा प्रयास आपको SSC CHSL परीक्षा के पैटर्न एवं उसके सिलेबस के बारे में सही जानकारी प्रदान करना है। आशा करते हैं कि हमारा यह प्रयास आपके लिए मददगार साबित होगा।

CHSL परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी एवं इस आर्टिकल से संबंधित सुझाव के लिए आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से जुड़ सकते हैं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!
SSC CGL Notification 2024 जारी: इस दिन से शुरू होगा आवेदन SSC CPO GS Question: CPO परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ये प्रश्न SSC CPO Pre Admit Card 2024 जारी: अभी डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड CTET Exam Pattern 2024: पेपर 1 & पेपर 2 परीक्षा पैटर्न CTET Application Form 2024 जारी: अभी करें आवेदन! SSC new website launched: सभी को फिर से करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन