UPSC Admit Card 2023 हुआ जारी: परीक्षा में ये चीजें ले जाना ना भूलें, नही तो परिक्षा देने से रह जायेंगे वंचित।

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) के द्वारा UPSC Admit Card 2023 जारी कर दिया गया है। यह एडमिट कार्ड यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के लिए जारी किया गया है जिसकी परीक्षा 28 मई 2023 को कराई जाएगी। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा IAS और फॉरेस्ट सर्विस IFS के लिए दिनांक 1 फरवरी 2023 को कुल 1255 पद के लिए आवेदन जारी किया गया था। जिसमें IAS के कुल 1105 पद और IFS के 150 पद शामिल है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह अपना एडमिट कार्ड संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in या नीचे दिए गए लिंक सेक्शन से डायरेक्ट प्राप्त कर सकते हैं।

upsc pre admit card 2023
upsc pre admit card 2023

UPSC Admit Card 2023:

  • UPSC IAS Pre का एडमिट कार्ड/हॉल टिकट 8 April 2023 को जारी कर दिया गया है। आप अपना एडमिट कार्ड upsconline.nic.in पर या नीचे दिए गए Admit Card लिंक पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।।
  • एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको अपने रजिस्ट्रेशन ID या रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आप अपना Registration ID भूल गए है तो फॉरगेट आईडी पर क्लिक पर क्लिक करके अपना Registration ID प्राप्त कर सकते हैं।
sscsir.com click-here-1

Important Link

NotificationCivil Services/Forest Services
Get Your RID NumberClick Here
UPSC Pre SyllabusClick Here
UPSC Official Websiteupsconline.nic.in

परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट और चीजें

  • परीक्षा भवन में अपना एक प्रवेश पत्र(UPSC admit card) और एक मूल फोटो पहचान पत्र अवश्य ले जाएं। आवेदन के समय दिए गए पहचान पत्र को साथ ले जाना जरूरी है।
  • परीक्षा में आपको ओएमआर शीट काले बाल पॉइंट पेन से भरना होगा। किसी अन्य पेन से OMR भरने पर उत्तरो का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। आप अपने साथ दो काले बॉल पॉइंट पेन अवश्य ले जाएं।
  • आपको एक आईडी जिसमें आपकी स्पष्ट फोटो लगी हो तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाना अनिवार्य रहेगा।
  • आप अपने पास एक फेस मास्क और एक छोटी बोतल सैनिटाइजर की जो कि पारदर्शी हो अवश्य रख ले।
  • समय देखने के लिए आप अपने साथ एक सामान्य कलाई घड़ी ले जा सकते हैं पर ध्यान रखें परीक्षा में स्मार्ट वॉच ले जाना प्रतिबंधित है तो नॉर्मल कलाई घड़ी ही साथ ले जाएं।

UPSC Pre Exam 2023: ये चीजें हैं बैन

  • मोबाइल
  • फोन
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
  • प्रोग्राम किए जाने योग्य डिवाइस
  • पेनड्राइव
  • स्मार्ट वॉच
  • कैमरा
  • ब्लूटूथ
  • कीमती चीजें और बैग परीक्षा भवन में ना ले जाएं विद्यालयों द्वारा इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं ली जाएगी।

ध्यान रखने योग्य बातें

  • ध्यान रखें कि आप अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंच जाएं क्योंकि परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले प्रवेश बंद हो जाएगा जिसके बाद परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • OMR उत्तर पत्रक में विशेष रुप से अनुक्रमांक और प्रश्नपत्रिका की सीरीज कोड को भरने में गलती ना करें नहीं तो आपका उत्तर पत्रक अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
  • ध्यान रखें कि आपके ई प्रवेश पत्र पर वर्णित परीक्षा स्थल पर ही जाएं अन्य परीक्षा स्थल पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्रों में गलत उत्तर भरने पर ऋणआत्मक अंकन होगा तो गलत उत्तर भरने से बचें।
  • जिन्होंने लेखन सहायक का विकल्प चुना है तो उनके लेखन सहायक का भी प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र और अपने लेखन सहायक का भी प्रवेश पत्र साथ ले जाना ना भूलें।

यूपीएससी प्री परीक्षा का समय

पेपरशिफ्टसमयप्रवेश बंद
GS Paper 11st9:30am to 11:30am9:20am
GS Paper 22nd2:30pm to 4:30pm2:20am

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS), भारतीय विदेश सेवा(IFS), भारतीय पुलिस सेवा(IPS), भारतीय राजस्व सेवा(IRS)आदि सिविल सेवाओं के लिए अधिकारियो के चयन का कार्य करती है। इसके द्वारा सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है जो कि 3 चरणों में जिससे में प्रारंभिक परीक्षा,मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है कराई जाती है।

  1. यूपीएससी एग्जाम 2023 में कब होगा?

  2. मैं यूपीएससी 2023 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

    आप यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आपके पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

  3. मैं यूपीएससी की परीक्षा कितनी बार दे सकता हूं?

    सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी छह बार, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी 9 बार जबकि एससी एवं एसटी वर्ग के अभ्यर्थी आयु सीमा तक जितने चाहे उतनी बार यूपीएससी परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं।

  4. यूपीएससी में सबसे पहला पेपर कौन सा होता है?

    यूपीएससी में पहला पेपर सामान अध्ययन का होता है।

  5. यूपीएससी में क्वालीफाइंग पेपर क्या होता है?

    UPSC परीक्षा के Pre एवं Mains दोनों परीक्षाओं में क्वालीफाइंग पेपर होते हैं जिसमें अभ्यार्थी को पास होना अनिवार्य रहता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
SSC CGL Notification 2024 जारी: इस दिन से शुरू होगा आवेदन SSC CPO GS Question: CPO परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ये प्रश्न SSC CPO Pre Admit Card 2024 जारी: अभी डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड CTET Exam Pattern 2024: पेपर 1 & पेपर 2 परीक्षा पैटर्न CTET Application Form 2024 जारी: अभी करें आवेदन! SSC new website launched: सभी को फिर से करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन