SSC CPO Exam Pattern: पेपर 1 & पेपर 2 पैटर्न 2024

SSC CPO की परीक्षा में दो लिखित परीक्षाएं कराई जाती हैं। जिन्हें हम SSC CPO पेपर 1 लिखित परीक्षा तथा SSC CPO पेपर 2 लिखित परीक्षा के नाम से जानते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम SSC CPO Exam Pattern के माध्यम से इन्हीं दोनों परीक्षाओं के पैटर्न के बारे में विस्तार से समझेंगे।

SSC CPO की परीक्षा SSC के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के अर्धसैनिक बल तथा दिल्ली पुलिस विभाग में रिक्त हुए सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती कराई जाती है।

SSC CPO का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Central Police Organization होता है, जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संस्था के नाम से जानते हैं।

SSC CPO Exam Pattern 2024
SSC CPO Exam Pattern 2024

SSC CPO Selection Process: चयन प्रक्रिया

SSC के द्वारा जारी किए अधिसूचना के अनुसार SSC CPO की परीक्षा कुल चार चरणों में पूरी कराई जाएगी। इसके पहले चरण में SSC CPO पेपर 1लिखित परीक्षा, दूसरे चरण में SSC CPO शारीरिक परीक्षा, तीसरे चरण में SSC CPO पेपर 2 लिखित परीक्षा तथा चौथे चरण में मेडिकल जांच एवं दस्तावेज वेरिफिकेशन कराया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सर्वप्रथम SSC CPO पेपर 1 लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को एसएससी सीपीओ की शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

एसएससी सीपीओ की शारीरिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को इसके तीसरे चरण की एसएससी सीपीओ पेपर 2 लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

जो अभ्यर्थी एसएससी सीपीओ पेपर2 लिखित परीक्षा में पास होते हैं, उन्हें इसके अंतिम चरण के मेडिकल जांच एवं दस्तावेज वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाता है।

एसएससी सीपीओ परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को इन सभी चरणों की परीक्षाओं में सफल होना अनिवार्य है।

SSC CPO Selection Process
SSC CPO Selection Process

SSC CPO Exam Pattern: पेपर 1

एसएससी सीपीओ पेपर 1 लिखित परीक्षा में कुल चार विषय (1)सामान्य बुद्धि एवं तर्क (2)सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता (3)गणित तथा (4)अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

इन प्रत्येक विषय से 50-50 प्रश्न 50-50 अंकों के लिए पूछे जाएंगे जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

लिखित परीक्षा ऑनलाइन यानी कि कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी जिसमें अभ्यार्थियों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

इस तरह से एसएससी सीपीओ की लिखित परीक्षा में कुल 200 प्रश्न 200 अंकों के लिए पूछे जाते हैं।

SSC CPO Exam Pattern Paper 1
SSC CPO Exam Pattern Paper 1

SSC CPO Exam Pattern: पेपर 2

एसएससी सीपीओ के पेपर 2 लिखित परीक्षा में एकमात्र विषय अंग्रेजी भाषा एवं समझ से 200 प्रश्न 200 अंकों के लिए पूछे जाते हैं।

इन 200 प्रश्नों को हल करने के लिए कल 2 घंटे का समय दिया जाता है।

इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाते हैं वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाते हैं।

एसएससी सीपीओ पेपर 2 लिखित परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में कराई जाती है।

SSC CPO Exam Pattern: पेपर 1 & पेपर 2 पैटर्न 2024

SSC CPO Physical Eligibility: शारीरिक परीक्षा

एसएससी सीपीओ की शारीरिक परीक्षा में दो परीक्षाएं कराई जाती हैं। पहली है शारीरिक मानक परीक्षा जिसमें अभ्यार्थियों के लंबाई, सीना तथा वजन की माप की जाती है।

तथा दूसरी है शारीरिक दक्षता परीक्षा जिसमें अभ्यार्थियों से दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद तथा गोला फेंक कराया जाता है।

शारीरिक मानक परीक्षा (PST)

अगर आप सामान्य, ओबीसी या SC वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी हैं, तो आपकी न्यूनतम लंबाई 170 सेमी तथा आपके सीने की सामान्य रूप से चौड़ाई 80 सेंटीमीटर वहीं फूलने पर 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

वहीं अगर आप सामान्य, ओबीसी या SC वर्ग की महिला अभ्यर्थी हैं तो आपकी न्यूनतम लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

ST वर्ग पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 162.5 सेमी तथा सामान्य रूप से सीने की चौड़ाई 77 सेमी वहीं फूलने पर 82 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

ST वर्ग के महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 154 सेंटीमीटर मांगी गई है।

SSC CPO Exam Pattern: पेपर 1 & पेपर 2 पैटर्न 2024

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

शारीरिक दक्षता परीक्षा पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग निर्धारित कीजिए जो कि कुछ इस प्रकार है:-

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

  • 100 मीटर की दौड़ → 16 सेकंड में
  • 1600 मीटर की दौड़ → 6 मिनट 30 सेकंड में
  • लंबी कूद → 12 फीट (अधिकतम तीन मौके दिए जाएंगे)
  • ऊंची कूद → 4 फीट (अधिकतम तीन मौके दिए जाएंगे)
  • गोला फेक → 7.250 किलोग्राम का 15 फीट (अधिकतम तीन मौके)

महिला अभ्यर्थियों के लिए

  • 100 मीटर की दौड़ → 18 सेकंड में
  • 800 मीटर की दौड़ → 4 मिनट में
  • लंबी कूद 9 फीट → (अधिकतम तीन चांस)
  • ऊंची कूद 3 फीट → (अधिकतम तीन चांस)
  • महिला अभ्यर्थियों से गोला फेक परीक्षा नहीं कराया जाता है।

हमारे अन्य आर्टिकल

SSC CPO Kya Hai?SSC CPO Syllabus in Hindi
एसएससी सीपीओ शारीरिक परीक्षाSSC CPO Application Form 2024
  1. एसएससी सीपीओ में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

    एसएससी सीपीओ पेपर 1 लिखित परीक्षा में कुल चार विषय (1)सामान्य बुद्धि एवं तर्क (2)सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता (3)गणित तथा (4)अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  2. CPO जॉब क्या है?

    CPO एसएससी के द्वारा कराई जाने वाली एक परीक्षा है, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार के सुरक्षा विभागों एवं दिल्ली पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति कराई जाती है।

  3. सीपीओ में कितने टियर होते हैं?

    SSC CPO की परीक्षा कुल चार चरणों में पूरी कराई जाएगी। इसके पहले चरण में SSC CPO पेपर 1लिखित परीक्षा, दूसरे चरण में SSC CPO शारीरिक परीक्षा, तीसरे चरण में SSC CPO पेपर 2 लिखित परीक्षा तथा चौथे चरण में मेडिकल जांच एवं दस्तावेज वेरिफिकेशन कराया जाएगा।

  4. CPO का पूरा नाम क्या है?

    SSC CPO का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Central Police Organization होता है, जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संस्था के नाम से जानते हैं।

  5. एसएससी सीपीओ में कौन सी पोस्ट बेस्ट है?

    एसएससी सीपीओ में दिल्ली पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर पद बेस्ट है।

  6. सीपीओ को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

    सीपीओ को इंग्लिश में Central Police Organization कहते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
SSC CGL Notification 2024 जारी: इस दिन से शुरू होगा आवेदन SSC CPO GS Question: CPO परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ये प्रश्न SSC CPO Pre Admit Card 2024 जारी: अभी डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड CTET Exam Pattern 2024: पेपर 1 & पेपर 2 परीक्षा पैटर्न CTET Application Form 2024 जारी: अभी करें आवेदन! SSC new website launched: सभी को फिर से करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन