जारी हो चुका है SSC CPO Form 2024 अभी करें आवेदन

SSC के द्वारा SSC CPO Form 2024 का आवेदन दिनांक 4 मार्च 2024 से शुरू कर दिया गया है। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2024 तक है। वह अभ्यर्थी जो केंद्र सरकार के विभिन्न सुरक्षा विभागों में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्य करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है।

SSC CPO परीक्षा जिसका पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमिशन सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन है। इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संस्था के नाम से जाना जाता है। यह परीक्षा केंद्र सरकार के सुरक्षा विभाग जैसे की BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB तथा साथ ही दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए कराई जाती है।

इस बार SSC के द्वारा SSC CPO भर्ती के लिए कुल 4187 पदों पर आवेदन जारी किया गया है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक से सीधे आवेदन कर सकते हैं।

SSC CPO Form 2024: Overview

परीक्षा का नामSSC CPO 2024
बोर्ड का नामSSC (कर्मचारी चयन आयोग)
SSC CPO Form 2024Apply Now
आवेदन प्रारंभ 4 मार्च 2024
SSC CPO में आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2024
SSC CPO फॉर्म फीसGeneral/OBC/EWS – 100/-
SC/ST/Ex. – 0/-
सभी वर्ग के महिला अभ्यर्थी – 0/-
SSC CPO Paper 1 Exam Date9 to 13 May 2024
SSC CPO Selection Process: चयन प्रक्रिया1.) SSC CPO पेपर 1 (लिखित परीक्षा)
2.) SSC CPO पेपर 2 (लिखित परीक्षा)
3.) शारीरिक परीक्षा (PST & PET)
4.) मेडिकल जांच एवं डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन
SSC CPO पेपर 1पेपर 1 में पूछे जाने वाले विषय:-
a.) गणित → 50 प्रश्न
b.) रीजनिंग → 50 प्रश्न
c.) सामान्य जागरूकता → 50 प्रश्न
d.) अंग्रेजी → 50 प्रश्न

कुल प्रश्न → 200 प्रश्न
कुल अंक → 200 अंक
कुल समय → 2 घंटे

प्रत्येक सही उत्तर के लिए → +1 अंक
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए → – 0.25 अंक

पेपर मोड → ऑनलाइन मोड
SSC CPO पेपर 2पेपर 2 में पूछे जाने वाले विषय:-
a.) अंग्रेजी भाषा एवं समझ → 200 प्रश्न

कुल प्रश्न → 200 प्रश्न
कुल अंक → 200 अंक
कुल समय → 2 घंटे

प्रत्येक सही उत्तर के लिए → +1 अंक
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए → – 0.25 अंक

पेपर मोड → ऑनलाइन मोड
SSC CPO Physical Eligibility: शारीरिक परीक्षा1.) शारीरिक मानक परीक्षा → लंबाई, सीना एवं वजन
2.) शारीरिक दक्षता परीक्षा → दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद एवं गोला फेक
शारीरिक मानक परीक्षालंबाई:-
Gen/OBC/SC (पुरुष) → 170cm
Gen/OBC/SC (महिला) → 157cm
ST (पुरुष) → 162.5cm
ST (महिला) → 154cm

सीना (केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए):-
Gen/OBC/SC (पुरुष) → 80 – 85cm
ST (पुरुष) → 77 – 82cm

वजन:-
लंबाई एवं आयु के आधार पर
शारीरिक दक्षता परीक्षापुरुष:-

दौड़ → 100 मीटर 16 सेकंड + 1600 मीटर 6 मिनट 30 सेकंड
लंबी कूद → 12 फीट इन थ्री चांस
ऊंची कूद → 4 फीट
गोला फेक → 7.250 किलोग्राम 15 फीट

महिला:-

दौड़ → 100 मी 18 सेकंड + 800 मीटर 4 मिनट
लंबी कूद → 9 फीट
ऊंची कूद → 3 फीट
मेडिकल जांच एवं डॉक्युमेंट वेरीफिकेशनमेडिकल जांच एवं डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन:-
मेडिकल जांच → सभी शारीरिक अंगों की चिकित्सीय जांच
डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन → दस्तावेजों की जांच
SSC CPO Syllabus in HindiCPO Syllabus
SSC CPO Practice SetCPO Practice set
आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.in
जारी हो चुका है SSC CPO Form 2024 अभी करें आवेदन
SSC CPO Form 2024

एसएससी सीपीओ परीक्षा में आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता

एसएससी सीपीओ परीक्षा में आवेदन करने के लिए कुछ न्यूनतम योग्यताएं निर्धारित की गई है। जो अभ्यर्थी इन योग्यताओं को पूरा करते हैं, वहीं परीक्षा में के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी सीपीओ परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यताएं इस प्रकार है:-

SSCCPO फॉर्म में आवेदन के लिए आवश्यक है, कि अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन परीक्षा पास कर ली हो।

वह अभ्यर्थी जो इस वर्ष ग्रेजुएशन परीक्षा के लास्ट ईयर में है, वह भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। किंतु आपके ग्रेजुएशन की मार्कशीट दिनांक 1 अगस्त 2024 तक आ जानी चाहिए।

साथ ही आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए। कुछ विशेष वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाती है।

आयु सीमा में छूट प्राप्त करने के बाद ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी अधिकतम 28 वर्ष तक तथा एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थी अधिकतम 30 वर्ष की आयु तक एसएससी सीपीओ परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं।

एसएससी सीपीओ का फॉर्म कैसे भरें?

एसएससी सीपीओ का फॉर्म भरने के लिए आवश्यक है कि आप ऊपर बताई गई सभी योग्यताओं को पूरा करते हो।

  • फार्म में आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा या Apply Now लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • एसएससी की वेबसाइट पर जाकर आपको Login or Register लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉप अप खुल जाएगा। जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड भरकर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करते ही आपके सामने आपका फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिसमें पहले से ही आपकी ज्यादातर जानकारियां भारी होगी। बची हुई जानकारी को भरकर नीचे दिए गए Save and Next बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपनी फोटो एवं हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा।
  • फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा।

यह प्रक्रिया उन अभ्यार्थियों के लिए है, जिन्होंने पहले से ही एसएससी के पोर्टल पर अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया हुआ है।

अगर अभी तक आपने एसएससी का कोई फॉर्म नहीं भरा है तो आपको सबसे पहले एसएससी के वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

एसएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इसकी संपूर्ण जानकारी हमारे इस आर्टिकल में दी गई है, जिसे पढ़कर आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

हमारे अन्य आर्टिकल

एसएससी सीपीओ क्या है?SSC CPO परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस
SSC CPO शारीरिक परीक्षाएसएससी की तैयारी कैसे करें?
एसएससी जीडी क्या है?SSC Kya Hai: SSC संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर

For Job & Exam Update Follow Us On
sscsir.com follow us
TelegramWhatsApp
Google NewsQuora
  1. एसएससी सीपीओ के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

    एसएससी सीपीओ का फॉर्म भरने के लिए आवश्यक है, कि अभ्यर्थी ग्रेजुएट हो एवं उसकी आयु न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए।

  2. सीपीओ में कितने पेपर होते हैं?

    एसएससी सीपीओ परीक्षा में दो लिखित पेपर कराए जाते हैं। जिसे हम एसएससी सीपीओ पेपर 1 लिखित परीक्षा तथा एसएससी सीपीओ पेपर 2 लिखित परीक्षा के नाम से जानते हैं।

  3. सीपीओ का सिलेबस क्या है?

    CPO परीक्षा के पेपर 1 में चार विषय गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता तथा अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाते हैं वहीं इसके दूसरे पेपर में मात्र अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  4. सीपीओ का नाम क्या है?

    सीपीओ का पूरा नाम सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन होता है। जिसे हिंदी में केंद्रीय पुलिस संस्था के नाम से जानते हैं।

  5. एसएससी सीपीओ का फॉर्म 2024 में कब आएगा?

    एसएससी CPO 2024 परीक्षा का फॉर्म दिनांक 4 मार्च 2024 से लेकर 28 मार्च 2024 तक भरा जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
SSC CGL Notification 2024 जारी: इस दिन से शुरू होगा आवेदन SSC CPO GS Question: CPO परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ये प्रश्न SSC CPO Pre Admit Card 2024 जारी: अभी डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड CTET Exam Pattern 2024: पेपर 1 & पेपर 2 परीक्षा पैटर्न CTET Application Form 2024 जारी: अभी करें आवेदन! SSC new website launched: सभी को फिर से करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन