SSC GD Ka Exam Kab Hoga?: SSC GD परीक्षा तिथि 2024 तथा परीक्षा केंद्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

हाल ही में SSC के द्वारा SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए फार्म जारी किया गया था। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 31 दिसंबर 2023 तक थी। इस बार SSC GD कांस्टेबल पद के लिए कुल 26146 पदों पर भर्ती कराई जाएगी। जिसमें से 23347 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए तथा 2799 पर महिला अभ्यर्थियों के लिए जारी किए गए हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम SSC GD Constable परीक्षा 2023 के बारे में जानने वाले हैं। जिसमें हम SSC GD Ka Exam Kab Hoga?, SSC GD का एडमिट कार्ड कब आएगा?, SSC GD में कौन-कौन से सब्जेक्ट पूछे जाते हैं?, SSC GD का एग्जाम कैसे होता है? तथा एसएससी जीडी परीक्षा में कौन-कौन से दस्तावेजों को ले जाना जरूरी है? आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

इसके साथ ही हमें SSC GD की परीक्षा कक्षा में किन-किन बातों का ध्यान रखना है ,इस बारे में भी चर्चा करने वाले हैं। इसलिए आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े। तो चलिए अब हम एक-एक करके इन सभी जानकारी को विस्तार से समझ लेते हैं।

SSC GD Ka Exam Kab Hoga?

SSC GD 2024 की लिखित परीक्षा दिनांक 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी एवं 1, 5, 6, 7, 11 तथा 12 मार्च को आयोजित की जाएगी।

SSC GD की परीक्षा प्रत्येक दिन चार पालियों में कराई जाएगी। इसकी पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक जिसमें उपस्थित होने का समय सुबह 7:45 से होगा।

वह इसकी दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 11:45 से लेकर दोपहर 12:45 तक कराई जाएगी। जिसमें उपस्थित होने का समय सुबह 10:30 बजे होगा।

तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से लेकर 3:30 तक कराई जाएगी। इस पाली की परीक्षा में उपस्थित होने का समय 1:15 से होगा।

वहीं इसकी चौथी तथा अंतिम पाली की परीक्षा शाम 5:15 से लेकर 6:15 के बीच कराई जाएगी। जिसमें उपस्थित होने का समय शाम 4:00 बजे होगा।

आपकी परीक्षा ऊपर दी गई किसी एक परीक्षा तिथि पर किसी एक पाली में आयोजित की जाएगी। आपकी परीक्षा किस तारीख को तथा किस पाली में कराई जाएगी इसकी जानकारी आपको आपके एडमिट कार्ड के माध्यम से प्राप्त होगी।

SSC GD Ka Exam Kab Hoga?
SSC GD Ka Exam Kab Hoga?
परीक्षा का नामSSC GD Constable Exam
SSC GD Exam Date 2024दिनांक 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी एवं 1, 5, 6, 7, 11 तथा 12 मार्च
SSC GD Pre Admit card 2024Notified soon
SSC GD Admit Card 2024Notified soon
SSC GD चयन प्रक्रिया– कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा
– शारीरिक परीक्षा
– मेडिकल परीक्षा तथा दस्तावेज जांच
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in
Join us onWhatsApp / Telegram / Google News

यह भी पढ़े:-

SSC GD Ka Admit Card Kab Aayega?

SSC GD परीक्षा का एडमिट कार्ड आपकी परीक्षा तिथि से लगभग 3 से 4 दिन पूर्व जारी किया जाता है। यानी कि SSC GD 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड दिनांक 16 जनवरी 2024 तक जारी कर दिया जाएगा।

SSC के द्वारा किसी भी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने से पूर्व उस परीक्षा का प्री एडमिट (Pre Admit Card) कार्ड जारी किया जाता है।

Pre Admit Card परीक्षा तिथि से लगभग 15 दिन पूर्व जारी कर दिया जाता है, जिसमें अभ्यर्थी का नाम रोल नंबर, पिता का नाम के साथ-साथ आपकी परीक्षा तिथि तथा परीक्षा पाली के बारे में एवं आपकी परीक्षा किस शहर में कराई जाएगी इसकी जानकारी प्रदान की जाती है।

SSC GD Pre Admit Card तथा एडमिट कार्ड के माध्यम से मिलने वाली जानकारी में फर्क इतना होता है, कि आपके एडमिट कार्ड में आपकी परीक्षा केंद्र का नाम तथा पता भी बताया जाता है। जिसकी जानकारी आपको आपके प्री एडमिट कार्ड में नहीं दी जाती है।

SSC GD में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

SSC GD की परीक्षा में कुल 5 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनमें गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता, हिंदी तथा अंग्रेजी विषय शामिल है।पर प्रत्येक अभ्यर्थी को इन पांच विषयों में से सिर्फ चार विषय के प्रश्न ही हल करने होते है। जिसमें से तीन विषय गणित, रिजनिंग तथा सामान्य जागरूकता सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है।

वही चौथी विषय के रूप में आप अंग्रेजी तथा हिंदी विषय में से कोई एक विषय का चुनाव कर सकते हैं। इस विषय का चुनाव आपको अपने फार्म में आवेदन के दौरान तथा परीक्षा कक्ष में परीक्षा के दौरान करना रहता है।

इन प्रत्येक विषय से SSC GD की परीक्षा में 20-20 प्रश्न 40-40 अंकों के लिए पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए कुल 1 घंटे का समय दिया जाता है।

परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाते हैं, तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए .25 अंक काट लिए जाते हैं।

SSC GD परीक्षा केंद्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसी भी परीक्षा में प्रवेश के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जिससे आपकी पहचान की पुष्टि हो सके। साथ ही कुछ वस्तु या सामग्रियों को लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं ले सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं, कि एसएससी जीडी की परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान हमें किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी तथा कौन सी वह वस्तु है, जिसे लेकर हम परीक्षा केंद्र पर नहीं जा सकते हैं:-

SSC GD परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज

SSC GD एडमिट कार्ड:- वैसे तो इसे बताने की आवश्यकता नहीं थी फिर भी आपको ध्यान रखना है, कि आप अपने परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड अवश्य ले जाए।

एक आईडी:- आपको अपनी एक आईडी जिसमें आपकी स्पष्ट फोटो लगी हुई हो उसे अपने साथ अवश्य ले जाए। आप जो भी आईडी ले जा रहे हैं, वह ओरिजिनल होनी चाहिए ID फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी।

  • आईडी के रूप में आप अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा पासपोर्ट आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दो पासपोर्ट साइज कलर फोटो:- प्रत्येक अभ्यर्थी को कम से कम दो नवीनतम पासपोर्ट साइज कलर फोटो ले जाना आवश्यक है। जरूरी नहीं है, कि आपने जो फोटो फॉर्म भरने के दौरान लगाए थे वही ले जाए। अगर आपके पास वह फोटो है, तो आप ले जा सकते हैं अथवा आप अपनी नई फोटो लेकर जाएं।

SSC GD परीक्षा स्थल में प्रतिबंधित वस्तुएं

SSC GD की परीक्षा में या यू कहे कि SSC के द्वारा कराई जाने वाली सभी परीक्षाओं में कुछ वस्तुओं को लेकर आप परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं पा सकते हैं। प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची कुछ इस प्रकार है:-

  • मोबाइल फोन
  • बैग
  • बेल्ट
  • एयर फोन
  • ब्लूटूथ
  • एटीएम कार्ड
  • धातु की बनी वस्तुएं (कड़ा, महिला अभ्यर्थियों के आभूषण आदि)
  • ताबीज/माला
  • सिक्के
  • पर्स
  • चैन/अंगूठी/घड़ी
  • पेन या किसी भी प्रकार का कोई पेपर
  • मफलर/टोपी/कैप आदि (जिसमें आपका चेहरा छुपता हो)
  • कैमरा
  • अन्य इलेक्ट्रानिक सामान आदि।

ऊपर बताई गई वस्तुओं को लेकर आप परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं ले सकते हैं। अतः आप इन वस्तुओं को अपने साथ लेकर परीक्षा स्थल पर ना जाएं। अगर फिर भी आप कुछ ऐसी वस्तु को परीक्षा स्थल पर ले जाते हैं, तो आपको इन्हें प्रवेश से पहले ही जमा करना होगा।

SSC GD परीक्षा में ध्यान रखने योग्य बातें

SSC GD की लिखित परीक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों को हम साझा करने जा रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए आप परीक्षा में प्रतिभाग करें:-

  • आप अपना एडमिट कार्ड तथा फोटो की व्यवस्था परीक्षा तिथि से पूर्व ही कर ले।
  • परीक्षा स्थल पर समय से पूर्व पहुंचने का प्रयास करें।
  • परीक्षा स्थल प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों जैसे कि एडमिट कार्ड, आईडी, फोटो आदि अपने साथ ले जाना ना भूले।
  • परीक्षा स्थल पर प्रतिबंधित वस्तुओं को अपने साथ ना ले जाए। अंततः आपको इसे जमा करने तथा प्राप्त करने में समस्या होगी।
  • अगर आपका परीक्षा केंद्र आपके शहर से काफी दूर है, तो जाहिर सी बात है कि आपको कुछ ऐसी वस्तुओं को अपने साथ ले जाना होगा जिन्हें लेकर आप परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं पा सकते हैं। इसलिए इन वस्तुओं को संभालने के लिए अपने साथ किसी दोस्त या अभिभावक को साथ ले जा सकते हैं।
  • परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले आप बाथरूम वगैरह से नृवित्त हो जाए। एक बार आपका वेरिफिकेशन होने के बाद आपको अपनी कक्षा से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षा कक्ष में फॉर्म भरने के दौरान या तो किसी भी अन्य तरह की सहायता के लिए आप कक्ष निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।
  • अगर परीक्षा के दौरान आपके कंप्यूटर या माउस में कोई भी समस्या आती है, तो परेशान ना हो। तुरंत इसकी सूचना कक्ष निरीक्षक को दें। वह उनकी समस्या है, आपको आपकी परीक्षा का पूरा समय दिया जाएगा।
  • एसएससी जीडी की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की भाषा तथा विषय का चुनाव सावधानी पूर्वक करें।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाते हैं। अतः आप प्रश्नों के गलत उत्तर देने से बचें।
  • परीक्षा कक्ष में आपको पेन तथा रफ कॉपी दोनों दिए जाएंगे जो कि खत्म होने पर आप उसे दोबारा ले सकते हैं।
  • एसएससी जीडी की परीक्षा में सर्वप्रथम सामान्य जागरूकता फिर हिंदी या अंग्रेजी इसके बाद रीजनिंग तथा अंत में गणित विषय के प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।
  • इस परीक्षा में आपके पास मात्र 60 मिनट का समय होगा। जिसमें कुल 80 प्रश्नों को हल करना होगा। आप कोशिश करें कि पहले 8 से 10 मिनट में सामान्य जागरूकता विषय के प्रश्नों को हल करें।
  • उसके बाद 8 से 10 मिनट में ही हिंदी/अंग्रेजी विषय के से पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करें। उसके बाद 15 से 17 मिनट में रिजनिंग विषय तथा बचे हुए 22 से 23 मिनट में गणित के प्रश्नों को हल करें।
  • परीक्षा के दौरान आपको जिन प्रश्नों के उत्तर ना आते हो उन्हें तुरंत ही मार्ग करके छोड़ दें उसमें अपना समय खराब ना करें। अगर अंत में समय बचता है, तो आप उन प्रश्नों को पुनः हल करने का प्रयास कर सकते हैं।
  • परीक्षा में आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, शांत मन के साथ प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।
  • परीक्षा में गणित तथा रिजनिंग विषय से कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका कार्य आपका समय नष्ट करना होता है। इस तरह के जो एक या दो प्रश्न परीक्षा में आते हैं, आप उन्हें अनदेखा कर सकते हैं।
  • आपकी परीक्षा की तिथि तथा किस पाली में होगी इसकी जानकारी आपको लगभग आपकी परीक्षा तिथि से 15 दिन पूर्व आपके Pre एडमिट कार्ड के माध्यम से बता दी जाएगी।
  • आपकी परीक्षा जिस भी समय पर कराई जाएगी उस समय पर आप 15 दिन पूर्व से ही ऑनलाइन टेस्ट देने का प्रयास करें। या आप पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को भी टाइमर लगाकर हल कर सकते हैं।
  • यह परीक्षा आपके अंदर दबाव झेलने की कितनी क्षमता इसे मापने के लिए कराई जाती है, ना की सिर्फ आपका ज्ञान मापने के लिए।कोई भी परीक्षा यह जांचने के लिए कराई जाती है कि आप दबाव में रहते हुए भी अपने आप को कैसे शांत रख सकते हैं। तथा कम समय में सही निर्णय कैसे ले सकते हैं।
  • क्योंकि परीक्षा में पूछे जाने वाले इन्हीं प्रश्नों को हल करने के लिए अगर आपको तीन से चार घंटे का समय दे दिया जाए तो आप इन सभी प्रश्नों का उत्तर आसानी से निकाल सकते हैं।
  • अतः आप बिना किसी मानसिक दबाव के परीक्षा में प्रतिभाग करें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

आज के आर्टिकल में बस इतना ही। हमारे इस वेबसाइट पर एसएससी जीडी परीक्षा से संबंधित कई सारे आर्टिकल लिखे गए हैं, जिन्हें आप मीनू में जाकर एसएससी जीडी पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

लिखे गए आर्टिकल में आपको एसएससी जीडी परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। अगर फिर भी आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर अपनी समस्या को वहां शेयर कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल “SSC GD Ka Exam Kab Hoga?” की शुरुआत में हमने एसएससी जीडी परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद हमने SSC GD का एग्जाम कब होगा? इसके बारे में, SSC GD एडमिट कार्ड कब आएगा? तथा एसएससी जीडी परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेजों एवं SSC GD परीक्षा में ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की है।

आशा करते हैं, कि हमारा यहां प्रयास आपकी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होगा। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

  1. एसएससी जीडी योग्यता क्या है?

    एसएससी जीडी की परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल परीक्षा पास होना आवश्यक है। साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होनी चाहिए।

  2. जीडी का पेपर कब होगा?

    एसएससी जीडी 2024 परीक्षा का पेपर दिनांक 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी एवं 1, 5, 6, 7, 11 तथा 12 मार्च को कराया जाएगा।

  3. जीडी में कितनी दौड़ होती है?

    एसएससी जीडी परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किलोमीटर के दौड़ 24 मिनट में तथा महिला अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 8 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होती है।

  4. जीडी में कितने पेपर होते हैं?

    एसएससी जीडी की परीक्षा में एक मात्र लिखित पेपर कराया जाता है। इसके साथ ही इसमें एसएससी जीडी शारीरिक परीक्षा तथा उसके बाद मेडिकल जांच तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी कराया जाता है।

  5. जीडी में हाइट कितना चाहिए?

    एसएससी जीडी परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 170 सेंटीमीटर तथा महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 157 सेंटीमीटर मांगी गई है।

  6. जीडी का पेपर कैसे होता है?

    एसएससी जीडी का पेपर ऑनलाइन कराया जाता है, जिसमें अभ्यर्थियों को बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्नों को हल करने के लिए दिया जाता है।

  7. जीडी में कितने चरण होते हैं?

    जीडी परीक्षा कुल तीन चरणों में आयोजित की जाती है, इसके पहले चरण में 160 अंकों की लिखित परीक्षा दूसरे चरण में शारीरिक परीक्षा तथा तीसरे चरण में मेडिकल जांच तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाता है।

  8. SSC GD कांस्टेबल में विषय क्या होते हैं?

    एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता तथा हिंदी/अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

2 thoughts on “SSC GD Ka Exam Kab Hoga?: SSC GD परीक्षा तिथि 2024 तथा परीक्षा केंद्र के लिए आवश्यक दस्तावेज”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
SSC CGL Notification 2024 जारी: इस दिन से शुरू होगा आवेदन SSC CPO GS Question: CPO परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ये प्रश्न SSC CPO Pre Admit Card 2024 जारी: अभी डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड CTET Exam Pattern 2024: पेपर 1 & पेपर 2 परीक्षा पैटर्न CTET Application Form 2024 जारी: अभी करें आवेदन! SSC new website launched: सभी को फिर से करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन