SSC GD Me Kon Kon Si Post Hoti Hai?: SSC GD पोस्ट लिस्ट

दोस्तों नमस्कार! आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि SSC GD Me Kon Kon Si Post Hoti Hai? यानी कि एसएससी जीडी परीक्षा के माध्यम से हमें कौन सी नौकरी मिलती है? साथ ही मिलने वाली इन नौकरियों में क्या काम करना पड़ता है? इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

इस आर्टिकल में हम सर्वप्रथम SSC GD परीक्षा के बारे में उसके बाद इस परीक्षा में आवेदन के लिए आवश्यक योग्यताओं के बारे में तदुपरांत SSC GD चयन प्रक्रिया के बारे में तथा अंत में हम SSC GD में कौन-कौन सी पोस्ट मिलती है? इसके बारे में विस्तार से समझेंगे। तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं:-

SSC GD क्या है?

SSC GD परीक्षा एक एकदिवसीय परीक्षा है, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न सुरक्षा विभागों जैसे कि CISF, BSF, CRPF, ITBP, NIA, AR, SSF तथा SSB में कांस्टेबल के पद पर नौकरी प्रदान की जाती है।

Table of Contents

SSC GD का फुल Staff Selection Commission General Duty होता है, जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग सामान्य ड्यूटी के नाम से जाना जाता है। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष SSC के द्वारा आयोजित की जाती है।

चलिए अब हम इस परीक्षा में आवेदन के लिए आवश्यक योग्यताओं के बारे में जान लेते हैं:-

SSC GD परीक्षा में आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता

नागरिकता:- SSC GD का फॉर्म भरने के लिए आवश्यक है, कि आप भारत के नागरिक हों।

Age Limit (आयु सीमा):- इस परीक्षा में फॉर्म भरने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होनी चाहिए।

  • आयु सीमा में छूट:- कुछ विशेष वर्ग के अभ्यर्थियों जैसे कि OBC, SC एवं ST आदि को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाती है।
  • आयु सीमा में छूट प्राप्त करने के बाद OBC वर्ग के अभ्यर्थी अधिकतम 26 वर्ष की आयु तक तथा SC/ST वर्ग के अभ्यर्थी अधिकतम 28 वर्ष की आयु तक SSC GD कि परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता:- SSC GD का फॉर्म भरने के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा पास होना आवश्यक है।

शारीरिक योग्यता:- SSC GD की परीक्षा कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए कराई जाती है, इसलिए परीक्षा में शारीरिक योग्यता का विशेष रूप से महत्व दिया जाता है।

  • SSC GD परीक्षा के लिए पुरुष और उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी तथा महिला उम्मीदवारों की लंबाई 157 सेंटीमीटर होना आवश्यक है।
  • कुछ विशेष वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में भी छूट प्रदान की जाती है, जिसकी चर्चा हम आगे करने वाले हैं।

Note:- SSC GD परीक्षा का फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों से उनके शारीरिक योग्यता के बारे में कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है।

यानी कि अगर आपकी लंबाई SSC GD परीक्षा के लिए आवश्यक लंबाई से कम है, तब पर भी आप इस परीक्षा का फॉर्म भर के इसकी लिखित परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं। लेकिन लंबाई कम होने की वजह से आपको इसके दूसरे स्तर की शारीरिक परीक्षा से आपको बाहर कर दिया जाएगा।

अभी तक हमने SSC GD Constable परीक्षा के बारे में तथा इसमें आवेदन के लिए आवश्यक योग्यताओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है। चलिए अब हम इस परीक्षा के चयन प्रक्रिया के बारे में समझ लेते हैं:-

SSC GD Me Kon Kon Si Post Hoti Hai
SSC GD Me Kon Kon Si Post Hoti Hai

SSC GD Selection Process: चयन प्रक्रिया

किसी भी परीक्षा के चयन प्रक्रिया से हमें यह ज्ञात होता है, कि इस परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित होने के लिए हमें किन-किन परीक्षाओं से होकर गुजरना होगा।

SSC GD की परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित होने के लिए हमें इसके तीन स्तर की परीक्षाओं से होकर गुजरना होता है:-

  • स्तर-1 लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा)
  • स्तर-2 शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा(PET/PST)
  • स्तर-2 मेडिकल जांच एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

इसके पहले स्तर में 160 अंकों की एक कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा कराई जाती है, जिसमें पास होने के बाद आप इसके दूसरे स्तर की परीक्षा में प्रतिभाग कर सकेंगे।

वही इसके दूसरे स्तर में शारीरिक मापन परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाती है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की लंबाई की माप, सीने की चौड़ाई की माप, वजन की माप तथा दौड़ परीक्षा कराई जाती है।

SSC GD परीक्षा के तीसरे स्तर में अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच यानी कि पूरे शरीर के चिकित्सी जांच की जाती है। साथ ही इसमें अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन भी किया जाता है।

चलिए अब हम इन तीनों स्तर की परीक्षाओं के बारे में और अधिक विस्तार से समझ लेते हैं:-

स्तर 1- SSC GD लिखित परीक्षा

SSC GD परीक्षा का आवेदन प्रक्रिया पूरे होने के लगभग 1 महीने के बाद एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा कराई जाती है।

परीक्षा ऑनलाइन यानी कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है, जिसमें अभ्यार्थियों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्नों को पूछा जाता है।

इस परीक्षा में कुल पांच विषय गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी तथा हिंदी से प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रत्येक अभ्यर्थियों को पूछे जाने वाले इन पांच विषयों में से सिर्फ चार विषयों के प्रश्न ही हल करने होते हैं। जिनमें से तीन विषय गणित, रिजनिंग तथा सामान्य जागरूकता सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है। वही चौथे विषय के रूप में आप अंग्रेजी या हिंदी विषय में से कोई एक विषय का चुनाव कर सकते हैं।

इन प्रत्येक विषय से 20-20 प्रश्न 40-40 अंकों के लिए पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी 80 प्रश्नों को हल करने के लिए आपको कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे। वही प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

SSC GD की लिखित परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा सहित कुल 13 अन्य प्रादेशिक भाषाओं में भी उपलब्ध होंगे।

यह परीक्षा हाई स्कूल स्तर पर आयोजित की जाती है। परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न भी हाई स्कूल स्तर के ही होंगे।

SSC GD Exam Pattern
SSC GD Exam Pattern

यह भी पढ़ें:-

स्तर 2 – SSC GD शारीरिक परीक्षा

पहले स्तर की लिखित परीक्षा में पास होने वाली अभ्यर्थियों को SSC GD के दूसरे स्तर की शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

SSC GD की शारीरिक परीक्षा में दो परीक्षाएं कराई जाती है, जिसमें शारीरिक मानक परीक्षा तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल है।

शारीरिक मानक परीक्षा(PST)

  • लंबाई की माप
  • सीने की माप
  • वजन की माप

इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के लंबाई की माप, सीने की माप तथा वजन की माप की जाती है।

लंबाई की माप

SSC GD की शारीरिक परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य, ओबीसी तथा SC वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के न्यूनतम लंबाई 170 सेमी होना आवश्यक है।

वहीं सामान्य, ओबीसी तथा SC वर्ग के महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 157 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

जबकि ST वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 162.5 सेंटीमीटर तथा महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 150 सेंटीमीटर मांगी गई है।

Note:- SSC GD परीक्षा के लिए आवश्यक लंबाई के बारे में तथा इसमें मिलने वाली छूट के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए आप हमारा आर्टिकल SSC GD Height: SSC GD के लिए आवश्यक लम्बाई 2024 पढ़ सकते हैं।

सीने की माप (सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)

पुरुष अभ्यर्थियों के सीने की माप दो तरह से की जाती है, जिसमें सबसे पहले अभ्यार्थियों के सामान्य रूप से सीने की माप तथा उसके बाद सीने को फुलाकर मापा जाता है।

जनरल ओबीसी तथा SC वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों का सामान्य रूप से सीने की चौड़ाई 80 सेंटीमीटर तथा फूलाने पर न्यूनतम 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

वही ST वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों का सामान्य रूप से सीने की चौड़ाई 76 सेंटीमीटर तथा फूलने पर न्यूनतम 81 सेंटीमीटर होना आवश्यक है।

वजन की माप

अभ्यर्थी का वजन उसकी लंबाई तथा उम्र के अनुपात में होना चाहिए। यानी कि आपकी लंबाई कितनी है? तथा आपकी उम्र कितनी है? इस बात पर निर्भर करेगा कि आपका वजन कितना होना चाहिए।

इसके लिए आप BMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप गूगल पर जाकर BMI कैलकुलेटर सर्च करें। जिसमें आप अपनी उम्र, अपना लिंग तथा लंबाई एवं वजन को भरकर कैलकुलेट पर क्लिक करें।

अगर आपका BMI स्कोर सामान्य दिखा रहा है, तो आप इस परीक्षा के लिए फिट है। लेकिन वही आपका BMI अगर अंडरवेट दिखा रहा है, तो आपको अपना वजन बढ़ाने की आवश्यकता है। लेकिन अगर आपका बीएमआई ओवरवेट दिखा रहा है, तो आपको अपने वजन को कम करने की आवश्यकता होगी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET)

SSC GD की शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों से दौड़ परीक्षा कराई जाती है।

GD परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में तथा महिला अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 8 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होती है।

वहीं लद्दाख क्षेत्र से आने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में तथा महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी रहती है।

SSC GD Running
SSC GD Running

स्तर 3 – मेडिकल जांच तथा डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन

जो भी अभ्यर्थी SSC GD की शारीरिक परीक्षा में पास होते हैं, उन्हें एसएससी जीडी के तीसरे तथा अंतिम स्तर की मेडिकल जांच तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

यह दोनों ही परीक्षाएं एक ही दिन एक ही केंद्र पर आयोजित की जाती हैं। जिसमें अभ्यर्थीयों के दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ मेडिकल जांच को भी पूरा किया जाता है।

हम इस आर्टिकल में मुख्यतः SSC GD Me Kon Kon Si Post Hoti Hai? के बारे में बात करने वाले हैं। इसलिए अगर हम यहां पर SSC GD के मेडिकल जांच तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बारे में चर्चा करना शुरू करेंगे तो आर्टिकल काफी बड़ा हो जाएगा।

अतः आप एसएससी जीडी की मेडिकल परीक्षा तथा डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन की जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल मेडिकल परीक्षा तथा डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन की जानकारी पढ़ सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने विस्तार से इन दोनों परीक्षाओं के बारे में जानकारी प्रदान की है।

SSC GD Me Kon Kon Si Post Hoti Hai?

SSC GD परीक्षा के माध्यम से कुल 8 विभागों में कांस्टेबल पद के लिए भर्ती कराई जाती है, जो की इस प्रकार हैं:-

  • BSF – Border Security Force – सीमा सुरक्षा बल
  • CISF – Central Industrial Security Force – केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
  • ITBP – Indo Tibetan Border Police Force – भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल
  • SSB – Sashastra Seema Bal – सशस्त्र सीमा बल
  • CRPF – Central Reserve Police Force – केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
  • AR – Assam Rifles – असम राइफल्स
  • SSF – Secretariat Security Force – सचिवालय सुरक्षा बल
  • NIA – National Investigation Agency – राष्ट्रीय जांच एजेंसी

Border Security Force(BSF) – सीमा सुरक्षा बल

सीमा सुरक्षा बल के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का कार्य आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना तथा सीमाओं पर सुरक्षा प्रदान करना होता है। कुछ अन्य मुख्य कार्य इस प्रकार से हैं:-

  • देश के सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा करना और क्षेत्र के अखंडता को बनाए रखने का कार्य करना।
  • अवैध घुसपैठ, तस्करी और अन्य गतिविधियों का पता लगाना और उन्हें रोकने के लिए सीमा पर गश्त करना।
  • सीमा चौकिया पर लोगों की जांच तथा वाहनों और सामानों की आवाजाही की निगरानी करना।
  • देश में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों तथा देश को छोड़कर जाने वाले देश व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच करना।
  • मेटल डिटेक्टर, एक्स-रे मशीन और निगरानी कैमरे जैसी सुरक्षा उपकरणों का संचालन एवं रखरखाव करना।
  • प्रतिबंधित वस्तुओं, हथियारों और अवैध पदार्थ का पता लगाना और उन्हें जप्त करने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाना।

Central Industrial Security Force(CISF) – केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कार्यरत कर्मचारियों का कार्य हवाई अड्डों, बंदरगाहों, बिजली संयंत्र, तेल रिफाईनरीज और सरकारी भवनों आदि की सुरक्षा करना होता है। कुछ अन्य मुख्य कार्य इस प्रकार से हैं:-

  • अनधिकृत प्रवेश के लिए व्यक्तियों और वाहनों की जांच करना, पहचान दस्तावेजों की जांच करना।
  • संभावित आतंकवादी गतिविधियों तोड़फोड़ चोरी और अतिक्रमण तथा सुरक्षा खतरों को रोकना और उनका जवाब देना।
  • सार्वजनिक आयोजन प्रदर्शनों या दंगों के दौरान सार्वजनिक व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने में कानून एजेंसियों की सहायता और सहयोग करना।
  • आगंतुक की सहायता करना उनका मार्गदर्शन करना तथा उन्हें होने वाली परेशानियों का समाधान करना।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल(ITBP)

भारत तिब्बत सीमा पुलिस का कार्य भारत और चीन के बीच लगने वाले सीमाओं की सुरक्षा प्रदान करना होता है। कुछ अन्य मुख्य कार्य इस प्रकार से हैं:-

  • इन सीमाओं के माध्यम से होने वाली तस्करी और अवैध घुसपैठ को रोकने का कार्य भी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस का होता है।
  • भारत चीन की सीमा से देश में प्रवेश करने वाले या देश को छोड़ने वाले व्यक्तियों की वैधता को सत्तापति करना तथा उनके दस्तावेजों की जांच करने का कार्य भी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस का होता है।

Sashastra Seema Bal(SSB) – सशस्त्र सीमा बल

सहस्त्र सीमा बल का कार्य क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने तथा अवैध गतिविधियों को रोकना साथ ही नेपाल और भूटान के साथ लगने वाली भारत की सीमाओं की सुरक्षा प्रदान करना है। कुछ अन्य मुख्य कार्य इस प्रकार से हैं:-

  • साथ ही इन सीमाओं से होने वाली अवैध तस्करी और अन्य अवध गतिविधियों का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित गश्त करना।
  • सीमा चौकिया पर लोगों, वाहनों और सामानों की आवाजाही की निगरानी करना।
  • सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले समुदायों के बीच शांति और सद्भाव बनाए रखने में सहायता प्रदान करना।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF)

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कार्य भारत के आंतरिक सुरक्षा मामलों को संभालने का होता है। साथ ही या भारत की सबसे बड़ी अर्ध सैनिक बालों में से एक है। कुछ अन्य मुख्य कार्य इस प्रकार से हैं:-

  • उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी कानून व्यवस्था को बनाए रखना अपराध को रोकना तथा देश के नागरिकों की रक्षा करना है।
  • इसके साथ ही देश के अन्य अर्धसैनिक बलों की सहायता प्रदान करना, संचार उपकरणों और सुरक्षा उपकरणों की सुरक्षा प्रदान करना।

Assam Rifles(AR) – असम राइफल्स

असम राइफल का प्रमुख कार्य सीमाओं की सुरक्षा प्रदान करना और देश के सुदूर क्षेत्र विशेष रूप से भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखना है। कुछ अन्य मुख्य कार्य इस प्रकार से हैं:-

  • भारत के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में उग्रवाद विरोधी अभियान चलाने कार्य करना।
  • सुदूर क्षेत्रों में गश्त करने, टोह लेने और घुसपैठ, तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा करना।
  • स्थानीय आबादी के साथ प्रभावी ढंग से बातचीत करने और संचालन के क्षेत्र में समुदायों के साथ सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाना।

Secretariat Security Force(SSF) – सचिवालय सुरक्षा बल

सचिवालय सुरक्षा बल का प्रमुख कार्य इमारतों, सुविधाओं और आसपास के क्षेत्रों सहित सचिवालय परिसर की समग्र सुरक्षा प्रदान करना हैं। कुछ अन्य मुख्य कार्य इस प्रकार से हैं:-

  • किसी भी संदिग्ध गतिविधियों या संभावित सुरक्षा उल्लंघनों का पता लगाने के लिए नियमित गश्त और निगरानी करना।
  • सचिवालय परिसर में पहुंच की निगरानी और नियंत्रण करना, व्यक्तियों की पहचान की पुष्टि करना ।
  • सुरक्षा घटनाओं, आपात स्थितियों या अलार्मों पर तुरंत और उचित रूप से प्रतिक्रिया देंना, जोखिमों को कम करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करना।

National Investigation Agency(NIA) – राष्ट्रीय जांच एजेंसी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी का मुख्य उद्देश्य भारत में आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करना है। कुछ अन्य मुख्य कार्य इस प्रकार से हैं:-

  • भारत के संविधान और देश के कानून को बनाए रखना।
  • मानव अधिकारों और व्यक्तियों की गरिमा की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान देना।
  • एजेंसियों सहित विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ पेशेवर और मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखना।
  • आतंकवादी मामलों से बेहतर ढंग से निपटने के लिए अन्य जांच एजेंसियों से की सहायता करना।
  • आतंकवाद से संबंधित सभी सूचनाओं का एक मजबूत डेटाबेस बनाना और राज्य की जांच एजेंसियों द्वारा पहले से तैयार किए गए डेटाबेस से साझा करना और सहायता लेना।
  • विभिन्न अन्य देशों में आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित विभिन्न कानूनों और विनियमों का अध्ययन और विश्लेषण करना और इस प्रकार नियमित रूप से भारत में मौजूदा कानूनों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करना और जब भी आवश्यक हो कुछ संशोधनों का प्रस्ताव करना।
  1. SSC GD की सैलरी कितनी होती है?

    SSC GD की शुरुआती सैलरी लगभग 28540 रूपए तक होता है।

  2. SSC GD में उम्र कितनी चाहिए?

    SSC GD में फॉर्म भरने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होनी चाहिए। कुछ विशेष वर्ग के अभ्यर्थियों जैसे कि OBC, SC एवं ST आदि को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाती है।

  3. क्या एसएससी जीडी लड़कियों के लिए अच्छा है?

    जी हां! SSC GD परीक्षा के माध्यम से मिलने वाली नौकरियां लड़कियों के लिए बेहतर है। इस जॉब में लड़कियों के पास डेस्क जॉब और फील्ड जॉब दोनो में से कोई भी विकल्प चुनने का अवसर होता है।

  4. जीडी कांस्टेबल की योग्यता क्या है?

    SSC GD का फॉर्म भरने के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा पास होना आवश्यक है।

  5. एसएससी जीडी का पेपर कब होगा 2024?

    SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2024 दिनांक 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 7, 11, 12 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी।

आज के किस आर्टिकल में हमने आपको SSC GD Me Kon Kon Si Post Hoti Hai? के बारे में जानकारी प्रदान की है। साथ ही इस आर्टिकल में हमने SSC GD क्या है?, SSC GD परीक्षा में आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता, SSC GD आयु सीमा, SSC GD Selection Process: चयन प्रक्रिया के बारे में पर भी विस्तार से चर्चा की है। आशा करते हैं, कि आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

SSC तथा SSC GD परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!
SSC CGL Notification 2024 जारी: इस दिन से शुरू होगा आवेदन SSC CPO GS Question: CPO परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ये प्रश्न SSC CPO Pre Admit Card 2024 जारी: अभी डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड CTET Exam Pattern 2024: पेपर 1 & पेपर 2 परीक्षा पैटर्न CTET Application Form 2024 जारी: अभी करें आवेदन! SSC new website launched: सभी को फिर से करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन