SSC Full Form?: एसएससी का हिंदी अर्थ

एकदिवसीय परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए SSC सबसे पसंदीदा बोर्ड या संस्था है। यह एक सरकारी संस्था है, जिसका कार्य केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त ग्रुप B, C से तथा ग्रुप D के पदों पर परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों को चयनित कर नियुक्ति प्रदान कराना है।

दोस्तों नमस्कार! आज के इस आर्टिकल में हम SSC Full Form तथा SSC से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे कि एसएससी का फॉर्म कैसे भरें?, एसएससी को हिंदी में क्या कहते हैं?, SSC के माध्यम से हमें कौन-कौन सी नौकरी मिलती है?, एसएससी का पेपर कैसे होता है?, एसएससी की तैयारी कैसे करें? तथा एसएससी का फॉर्म भरने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? आदि पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

अगर आप SSC के माध्यम से नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको SSC के बारे में यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। इसलिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। तो चलिए अब इस आर्टिकल को शुरू करते हैं:-

SSC Full Form

SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) होता है, जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं। यह एक सरकारी संस्था है जो कि केंद्र सरकार के अधीन कार्य करती है।

SSC की स्थापना भारत सरकार के द्वारा सन 1975 की गई थी। उस समय इसे अधीनस्थ सेवा आयोग के नाम से जानते थे बाद में इसका नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया।

SSC Full Form: Overview

SSC Full FormStaff Selection Commission
एसएससी का हिंदी अर्थकर्मचारी चयन आयोग
SSC की स्थापनासन 1975
SSC के द्वारा कराई जाने वाली महत्वपूर्ण परीक्षाएंSSC MTS → Multitasking Staff
SSC GD → Constable, General Duty
SSC CHSL → Combined Higher Secondary Level
SSC JHT → Junior Hindi Translator
SSC JE → Junior Engineer
SSC CGL → Combined Graduate Level
SSC CPO → Central Police Organization
SSC Stenographer ‘C’ and ‘D’
SSC कैलेंडर 2024SSC कैलेंडर 2024
SSC एग्जाम अपडेटSSC एग्जाम अपडेट
SSC अधिकारी वेबसाइटssc.gov.in
SSC Full Form
SSC Full Form

एसएससी का फॉर्म कैसे भरें?

SSC के द्वारा कई सारी परीक्षाएं कराई जाती है। इन परीक्षाओं में SSC MTS परीक्षा, SSC GD परीक्षा, SSC CHSL परीक्षा, SSC CGL, SSC CPO तथा SSC JE आदि परीक्षाएं शामिल है।

एसएससी के द्वारा कराए जाने वाले किसी भी परीक्षा में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले एसएससी के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

एसएससी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको SSC के द्वारा एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दिया जाएगा जिसकी सहायता से आप एसएससी के द्वारा जारी किए जाने वाले किसी भी फार्म के लिए आवेदन कर सकेंगे।

एसएससी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया थोड़ी बड़ी है। इसलिए इस आर्टिकल में इसे कवर कर पाना मुश्किल है। पर हमने पहले से ही एसएससी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के ऊपर एक आर्टिकल लिखा हुआ जिसे पढ़कर आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

एसएससी का रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलने के बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आप एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाए।
  • वेबसाइट पर ऊपर दाएं तरफ दिख रहे Login or Register लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर Login बटन पर क्लिक करें।
  • Login बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
  • डैशबोर्ड के नोटिफिकेशन क्षेत्र पर जाएं। इस क्षेत्र में आपको एसएससी के द्वारा जारी किए गए सभी फार्मो की सूची नजर आएगी।
  • आपको जिस भी परीक्षा के लिए आवेदन करना उस परीक्षा के नीचे दिख रहे Apply Now लिंक पर क्लिक करें।
  • Apply Now लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पहले से ही आपकी ज्यादातर जानकारियां भरी होगी।
  • मांगी जा रही अन्य जानकारी को सावधानी पूर्वक भरकर फॉर्म को सबमिट कर दें। उसके पश्चात फॉर्म के लिए मांगी जा रही फीस को जमा कर फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें।

इस तरह से आप एसएससी के द्वारा जारी किए जाने वाले किसी भी परीक्षा के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी के द्वारा कराई जाने वाली परीक्षाएं

हम पहले ही समझ चुके हैं, कि SSC के द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप B, C एवं ग्रुप D के पदों पर भर्ती कराई जाती है। अब अगर विभाग और पद की श्रेणी अलग-अलग है, तो इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं भी अलग-अलग ही आयोजित करानी होंगी।

जैसे कि अगर केंद्र सरकार के किसी विभाग में ग्रुप D के पद पर भर्ती करनी है, और इस विभाग में ग्रुप B के पद पर भी भर्ती करानी है तो उसके लिए सिर्फ एक परीक्षा के माध्यम से भर्ती नहीं कराई जा सकती। इसलिए एसएससी के द्वारा ग्रुप B एवं ग्रुप C के पदों पर भर्ती के लिए कई अलग-अलग परीक्षा तथा ग्रुप D के पदों पर भर्ती के लिए अलग परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

चलिए हम एक-एक करके एसएससी के द्वारा कराई जाने वाले सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के बारे में जान लेते हैं। यहां पर हम इन परीक्षाओं के बारे में संक्षिप्त में जानकारी प्राप्त करेंगे।

बताई जा रही परीक्षाओं के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए आप प्रत्येक परीक्षा के नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं। तो चलिए अब हम एक-एक करके परीक्षाओं के बारे में समझते हैं:-

SSC Exam List: एसएससी एग्जाम लिस्ट

SSC MTS परीक्षा

SSC MTS का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मल्टीटास्क स्टाफ है। इस परीक्षा के माध्यम से चपरासी, पुस्तकालय लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, सफाई वाला, झाड़ू देने वाला, सहायक, माली, मेस हेल्पर तथा साथ ही राजस्व विभाग, नारकोटिक विभाग आदि में हवलदार के पद पर भर्ती कराई जाती है।

परीक्षा का नामSSC MTS परीक्षा
आवेदन के लिए आवश्यक योग्यताशैक्षणिक योग्यता → हाई स्कूल परीक्षा पास
आयु सीमा → 18 से 27 वर्ष
चयन प्रक्रिया→ कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा
→ शारीरिक परीक्षा (केवल हवलदार पद के लिए)
→ दस्तावेज जांच
एसएससी एमटीएस सिलेबसSSC MTS Syllabus

SSC MTS लिखित परीक्षा

SSC MTS EXAM Pattern
SSC MTS EXAM Pattern
  • लिखित परीक्षा में कुल चार विषय से 90 प्रश्न 270 अंकों के लिए पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा दो सेक्शन में होगी। पहले सेक्शन में गणित तथा रीजनिंग विषय के 20-20 प्रश्न 60 अंकों के लिए पूछे जाएंगे जिन्हें हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • पहले सेक्शन में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे वह प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कोई भी अंक नहीं काटा जाएगा।
  • सेक्शन 2 में सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी विषय से 25 25 प्रश्न 75 75 अंकों के लिए पूछे जाएंगे। जिन्हें हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • सेक्शन 2 में भी प्रत्येक से उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे जबकि इस सेक्शन में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जाएंगे।

आगे पढ़ें:- एसएससी एमटीएस परीक्षा की संपूर्ण जानकारी

SSC GD परीक्षा

SSC GD का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी होता है। जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग सामान्य ड्यूटी के नाम से जानते हैं।

इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के सुरक्षा विभागों जैसे की Border Security Forces (BSF), Central Industrial Security Forces (CISF), Central Reserve Police Force (CRPF) , Sashastra Seema Bal (SSB), Indo-Tibetan Border Police (ITBP), Assam Rifles (AR), Narcotics Control Bureau (NCB), Secretariat Security Force (SSF) में कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाती है।

परीक्षा का नामSSC GD परीक्षा
आवेदन के लिए आवश्यक योग्यताशैक्षणिक योग्यता → हाई स्कूल परीक्षा पास
आयु सीमा → 18 से 23 वर्ष
चयन प्रक्रिया→ कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा
→ शारीरिक परीक्षा (PST & PET)
→ मेडिकल जांच एवं डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन
SSC GD सिलेबसSSC GD Syllabus

SSC GD लिखित परीक्षा

SSC GD Exam Pattern
SSC GD Exam Pattern

आगे पढ़ें:- SSC GD परीक्षा की संपूर्ण जानकारी

SSC CHSL परीक्षा

SSC CHSL का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level Examination होता है। इस परीक्षा के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, डाक सहायक तथा सार्टिंग असिस्टेंट के पद पर भर्ती कराई जाती है।

परीक्षा का नामSSC CHSL परीक्षा
आवेदन के लिए आवश्यक योग्यताशैक्षणिक योग्यता → 12th परीक्षा पास
आयु सीमा → 18 से 27 वर्ष
चयन प्रक्रिया→ SSC CHSL Tier I
→ SSC CHSL Tier II
→ मेडिकल जांच एवं डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन
SSC CHSL सिलेबसSSC CHSL Syllabus

SSC CHSL Tier I

SSC CHSL Tier I Exam Pattern
SSC CHSL Tier I Exam Pattern

SSC CHSL Tier II

SSC CHSL Tier II Exam Pattern
SSC CHSL Tier II Exam Pattern

आगे पढ़ें:- SSC CHSL परीक्षा की संपूर्ण जानकारी

SSC CGL परीक्षा

SSC CGL का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Graduate Level होता है। यह परीक्षा ग्रेजुएशन स्तर पर कराई जाती है।

SSC CGL परीक्षा के माध्यम से सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, सेंट्रल ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन सब इंस्पेक्टर, सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक इंस्पेक्टर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट, अपर डिविजन क्लर्क तथा ऑडिटर जैसे पद पर नियुक्ति प्रदान की जाती है।

एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से सिर्फ ग्रुप B तथा ग्रुप C के पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाती है। SSC के द्वारा कराई जाने वाली सभी परीक्षाओं में एसएससी सीजीएल परीक्षा सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है।

परीक्षा का नामSSC CGL परीक्षा
आवेदन के लिए आवश्यक योग्यताशैक्षणिक योग्यता → ग्रेजुएशन परीक्षा पास
आयु सीमा → 18 से 32 वर्ष
चयन प्रक्रिया→ SSC CGL Tier I
→ SSC CGL Tier II
→ मेडिकल जांच एवं डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन
SSC CGL सिलेबसSSC CGL Syllabus

SSC CGL Tier I

SSC CGL Tier I Exam Pattern
SSC CGL Tier I Exam Pattern

SSC CGL Tier II

SSC CGL Tier II exam pattern
SSC CGL Tier II exam pattern
SSC CGL Tier II Paper-1
SSC CGL Tier II Paper 1 Exam Pattern
SSC CGL Tier II Paper 1 Exam Pattern

आगे पढ़ें:- SSC CGL परीक्षा की संपूर्ण जानकारी

SSC CPO परीक्षा

SSC CPO का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Central Police Organization होता है। जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संस्था के नाम से जानते हैं। यह परीक्षा भी ग्रेजुएट लेवल पर कराई जाती है।

एसएससी सीपीओ परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के अर्धसैनिक बलों में रिक्त हुए सब इंस्पेक्टर के पदों पर तथा साथ ही दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती कराई जाती है।

परीक्षा का नामSSC CPO परीक्षा
आवेदन के लिए आवश्यक योग्यताशैक्षणिक योग्यता → ग्रेजुएशन परीक्षा पास
आयु सीमा → 20 से 25 वर्ष
चयन प्रक्रिया→ एसएससी सीपीओ पेपर 1
→ शारीरिक परीक्षा (PST & PET)
→ एसएससी सीपीओ पेपर 2
→ मेडिकल जांच एवं डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन
SSC CPO सिलेबसSSC CPO Syllabus

SSC CPO Paper 1

SSC CPO PAPER 1 EXAM PATTERN
SSC CPO PAPER 1 EXAM PATTERN

आगे पढ़ें:- SSC CPO परीक्षा की संपूर्ण जानकारी

यहां हमने आपको एसएससी के द्वारा कराई जाने वाली लगभग सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर दी है। इन परीक्षाओं के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए आप परीक्षा के नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं। वहां पर आपको इन परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी।

चलिए अब हम अन्य बचे हुए प्रश्नों पर भी बात कर लेते हैं:-

एसएससी का पेपर कैसे होता है?

एसएससी के द्वारा कराए जाने वाले सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड मैं कराई जाती हैं। यानी की परीक्षा कंप्यूटर पर आयोजित कराई जाती है। तथा इन सभी परीक्षाओं में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

एसएससी के माध्यम से हमें कौन-कौन सी नौकरी मिलती है?

एसएससी परीक्षा के माध्यम से इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, अप्पर डिविजन क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर तथा चपरासी जैसे पदों पर भर्ती कराई जाती है।

एसएससी के माध्यम से आपको कौन सी नौकरी मिलेगी या पूर्णत: इस बात पर निर्भर करता है कि आप एसएससी की किसी परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे हैं।

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में बस इतना ही आशा करते हैं कि आर्टिकल ” SSC Full Form?: एसएससी का हिंदी अर्थ ” आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा।

एसएससी के द्वारा कराए जाने वाले सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के बारे में सही और सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

हमारे अन्य आर्टिकल्स

एसएससी क्या है?एसएससी की तैयारी कैसे करें?
एसएससी रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाएसएससी के लिए क्या योग्यता चाहिए?
एसएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?एसएससी स्टेनोग्राफर क्या है?
For Job & Exam Update Follow us
sscsir.com follow us
TelegramWhatsApp
  1. एसएससी के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?

    एसएससी का फॉर्म भरने के लिए आवेदक का हाई स्कूल परीक्षा पास होना आवश्यक है। हाई स्कूल परीक्षा पास करने के बाद आप एसएससी एमटीएस तथा एसएससी जीडी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  2. 12 वीं के बाद कौन सी एसएससी परीक्षा दी जाती है?

    12वीं के बाद आप एसएससी एमटीएस, परीक्षा एसएससी जीडी परीक्षा तथा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा दे सकते हैं।

  3. 12वीं के बाद एसएससी क्या है?

    12वीं के बाद आप एसएससी के द्वारा कराई जाने वाली एसएससी एमटीएस परीक्षा, एसएससी जीडी परीक्षा तथा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं।

  4. SSC में आयु छूट क्या है?

    एसएससी में कुछ विशेष वर्ग की अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है। जैसे कि ओबीसी वर्ग की अभ्यर्थियों को 3 वर्ष के लिए आयु सीमा में छूट तथा एससी/एसटी वर्ग की अभ्यर्थियों को 5 साल के लिए आयु सीमा में छूट दी जाती है। इससे फार्म में दिए गए अधिकतम आयु सीमा के 3 वर्ष बाद तक ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी तथा 5 वर्ष बाद तक एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

  5. एसएससी के फॉर्म कब भरे जाते हैं?

    एसएससी के द्वारा समय-समय पर फार्म जारी किए जाते हैं। एसएससी के फॉर्म कब भरे जाएंगे इसकी जानकारी आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर मिल जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
SSC CGL Notification 2024 जारी: इस दिन से शुरू होगा आवेदन SSC CPO GS Question: CPO परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ये प्रश्न SSC CPO Pre Admit Card 2024 जारी: अभी डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड CTET Exam Pattern 2024: पेपर 1 & पेपर 2 परीक्षा पैटर्न CTET Application Form 2024 जारी: अभी करें आवेदन! SSC new website launched: सभी को फिर से करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन