CTET Kya Hai: CTET पास करने के फायदे 2024

एक दिवसीय परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र अक्सर CTET के फॉर्म का इंतजार करते रहते हैं, क्योंकि सीटेट परीक्षा के माध्यम से हजारों विद्यार्थियों को नौकरी प्रदान की जाती है। अगर आपको CTET Kya Hai यह नहीं पता तो आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से CTET Exam के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

CTET Kya Hai?

CTET जिसे हम सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नाम से भी जानते हैं एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। जिसे CBSE यानी कि (Central Board of Secondary Education) के द्वारा कराया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की भर्ती कराई जाती है। यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है।

सीटेट परीक्षा में 2 पेपर होते हैं जिसे हम CTET पेपर-1 और CTET पेपर-2 के नाम से जानते हैं। अगर आप माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते हैं जो कि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ाने का कार्य करते हैं, तो आपको Paper-1 में आवेदन करना होगा और अगर आप उच्च माध्यमिक विद्यालय में जो कि कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को पढ़ाने का कार्य करते हैं का शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको Paper-2 के लिए आवेदन करना होगा।

कोई एक अभ्यर्थी दोनों पेपर के लिए एक साथ आवेदन कर सकता है। दोनों पेपर की परीक्षा एक ही दिन कराई जाती है, जिसमें Paper-1 की परीक्षा First मीटिंग वहीं Paper-2 की परीक्षा सेकंड मीटिंग में कराई जाती है।सीटेट के दोनों ही पेपर ऑफलाइन यानी की पेन पेपर मोड में कराए जाते हैं। CTET Kya Hai?-यह जानने के बाद अब हम सीटेट परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानेंगे।

CTET Full Form: सीटेट फुल फॉर्म

सीटेट का फुल फॉर्म Central Teacher Eligibility Test होता है, वही हिंदी में इसे केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नाम से जाना जाता है। यह परीक्षा CBSE यानी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है।

CTET Kya Hai?: Overview

परीक्षा का नामCTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा)
बोर्ड का नामCBSE (Central Board of Secondary Education)
सीटेट जुलाई 2024 फॉर्मApply Now
आवेदन प्रारंभ तिथि7 मार्च 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि2 अप्रैल 2024
सीटेट आवेदन शुल्ककेवल एक पेपर के लिए:-
General / OBC / EWS → 1000/-
SC / ST / PH → 500/-

दोनों पेपर के लिए:-
General / OBC / EWS → 1200/-
SC / ST / PH → 600/-
सीटेट जुलाई 2024 परीक्षा तिथि7 जुलाई 2024
सीटेट पेपरसीटेट पेपर 1 → कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ने के लिए
सीटेट पेपर 2 → कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ने के लिए
सीटेट एग्जाम अपडेटसीटेट एग्जाम अपडेट
सीटेट आधिकारिक वेबसाइटctet.nic.in

CTET Kya Hai: CTET पास करने के फायदे

अगर आप एक सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं, तो सीटेट परीक्षा उसका एक माध्यम है। CTET परीक्षा को पास करने के बाद आप राज्य सरकार या केंद्र सरकार के विद्यालयों में शिक्षक पद की नियुक्ति के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं। सीटेट परीक्षा पास करने के अन्य फायदे:-

  • आप केंद्रीय विद्यालयों, आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती NVS आर्मी टीचर, DSSB टीचिंग भर्ती, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती, ERDO आदि विभागों में शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सीटेट प्रमाण पत्र सरकारी शिक्षण कार्य हेतु न्यूनतम पात्रता है। सरकारी केंद्रीय शिक्षक भर्ती आवेदन हेतु आपके पास का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • एक बार CTET EXAM पास कर लेने के बाद आप आजीवन शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • प्राइवेट विद्यालयों में भी शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीटेट परीक्षा पास कैंडिडेट को प्राइवेट विद्यालयों में शिक्षक पद के लिए वरीयता प्रदान की जाती है।
CTET Kya Hai
CTET Kya Hai

सीटेट के लिए योग्यता:सीटेट का फॉर्म कौन कौन भर सकता है?

सीटेट परीक्षा में पेपर-1और पेपर-2 में आवेदन करने के लिए कुछ न्यूनतम योग्यताएं निर्धारित की गई है। अगर आप CTET परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्न शैक्षणिक योग्यताएं होनी चाहिए:-

सीटेट पेपर-1 में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

  • 12th क्लास में कम से कम 50% मार्क्स होना अनिवार्य है और साथ में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.EL.ED) में 2 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। or
  • 12th में 50% मार्क्स कम से कम होना चाहिए और साथ ही ग्रेजुएशन में 2 वर्ष के ग्रेजुएशन होनी चाहिए यानी कि आप ग्रेजुएशन के थर्ड ईयर में सीटेट का फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। or
  • 12th में कम से कम 50% मार्क्स साथ में 4 वर्ष का बैचलर आफ एलिमेंट्री एजुकेशन(B.EL.Ed) होना चाहिए।

CTET पेपर-2 में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए और साथ में B.ED कंप्लीट होना चाहिए। or
  • ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स और साथ में 2 वर्ष का एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए।or
  • 12th में कम से कम 50% मार्क्स और 4 वर्ष का एलिमेंट्री एजुकेशन कोर्स होना चाहिए।

CTET Age Limit:आयु सीमा

सीटेट परीक्षा में आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है वही सीटेट परीक्षा में आवेदन करने की अधिकतम आयु निर्धारित नहीं की गई है।

कोई भी अभ्यर्थी किसी भी उम्र तक और जितनी चाहे उतनी बार CTET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।

CTET ऑनलाइन फॉर्म 2024

CBSE (Central board of secondary education) के द्वारा सीटेट July 2024 का फॉर्म जारी कर दिया गया है। जिसका ऑनलाइन आवेदन 07/03/2024 से लेकर 02/04/2023 तक किया जा सकता है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए इंपॉर्टेंट लिंक सेक्शन से डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं।

Important Links

CTET July Form 2024Apply Now
CTET Notification 2024CTET Notification
CTET Syllabus in HindiCTET Syllabus
CTET Exam PaperGet Now

CTET Exam Date 2024

सीबीएसई के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार CTET July 2024 की परीक्षा 7 July 2024 को कराई जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन यानी की पेन पेपर मोड में होगी।

सीटेट पेपर 2 परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कराई जाएगी। जिसका पेपर कुल 2 घंटे 30 मिनट तक चलेगा।

वहीं सीटेट पेपर 1 परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक कराई जाएगी। यह परीक्षा भी कुल 2 घंटे 30 मिनट तक चलेगी।

CTET Kya Hai: CTET पास करने के फायदे 2024

CTET Exam Pattern: 2024

सीटेट परीक्षा में दो पेपर कराए जाते हैं जिन्हें हम पेपर-1 और पेपर-2 के नाम से जानते हैं।

  1. पेपर-1 परीक्षा उन आवेदकों के लिए है जो कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।
  2. पेपर-2 परीक्षा उन आवेदकों के लिए है जो कक्षा 6 से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चे को पढ़ाने के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।
  3. कोई एक अभ्यर्थी किसी एक या दोनों पेपर के लिए आवेदन कर सकता है।

पेपर-1 और पेपर-2 में आवेदन के लिए योग्यता अलग अलग है जो कि ऊपर विस्तार से बताया गया है।

सीटेट पेपर-1 एग्जाम पैटर्न

  1. पेपर-1 और पेपर-2 दोनों परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं होंगी, जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  2. इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। इसलिए विद्यार्थियों को सभी प्रश्नों को हल करने की कोशिश करनी चाहिए।
  3. पेपर-1 में 5 विषयों बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा-1, भाषा-2, गणित और पर्यावरण अध्ययन से 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  4. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाते हैं इन 150 प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट यानी कि 150 मिनट का समय दिया जाता है।
क्रम संख्याविषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
1.बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
2.भाषा-13030
3.भाषा-23030
4.गणित3030
5.पर्यावरण अध्ययन3030
कुल150 प्रश्न150 अंक2 घंटे 30 मिनट

सीटेट पेपर-2 एग्जाम पैटर्न

  • पेपर 2 में 4 विषयों से 150 प्रश्न 150 अंकों के लिए पूछे जाते हैं।
  • Paper-2 में पूछे जाने वाले चार विषयों में से तीन विषय बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा-1 और भाषा-2 सब के लिए अनिवार्य है।
  • जबकि चौथे विषय गणित और विज्ञान गणित (विज्ञान का शिक्षक बनने के लिए)/ सामाजिक अध्ययन (सामाजिक अध्ययन का शिक्षक बनने के लिए)/ सामाजिक विज्ञान (सामाजिक विज्ञान का शिक्षक बनने के लिए) में से कोई एक विषय के प्रश्नों को हल करना होगा।
  • पेपर-2 को भी हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
क्रम संख्याविषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
1.बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
2.भाषा-13030
3.भाषा-23030
4.गणित और विज्ञान गणित/ सामाजिक अध्ययन/ सामाजिक विज्ञान6060
कुल150 प्रश्न150 अंक2 घंटे 30 मिनट

CTET passing marks:सीटेट में पास होने के लिए न्यूनतम अंक

श्रेणीयोग्यता प्रतिशतसीटेट परिक्षा उत्तीर्ण अंक
सामान्य60%90 मार्क्स आउट ऑफ 150
ओबीसी55%82 मार्क्स आउट ऑफ 150
एससी/एसटी50%75 मार्क्स आउट ऑफ 150

आशा करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद CTET Kya Hai ,सीटेट पास करने के क्या फायदे हैं? और सीटेट परीक्षा में आवेदन कैसे करें? जैसी सारी महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!

हमारे अन्य आर्टिकल

सीटेट सिलेबस हिंदी मेंसीटेट परीक्षा तिथि 2024
सीटेट परीक्षा की संपूर्ण जानकारीएसएससी क्या है?
एसएससी की तैयारी कैसे करें?एसएससी सीपीओ फॉर्म 2024
एग्जाम अपडेट के लिए हमें फॉलो करें!
sscsir.com follow us
TelegramWhatsApp

CTET करने से क्या होता है?

सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विद्यालयों में निकाली गई भर्ती के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं।

CTET और TET में क्या अंतर है?

सीटेट यानी कि सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा केंद्रीय स्तर पर कराई जाती है वहीं टेट यानी कि टीचर एबिलिटी टेस्ट परीक्षा राज्य स्तर पर कराई जाती है।

टेट या सीटीईटी कौन सा बेहतर है?

टेट परीक्षा में पास होने के बाद आप सिर्फ राज्य स्तर के विद्यालयों में निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि सीटेट परीक्षा में पास होने के बाद आप केंद्र और राज्य दोनों स्तर के विद्यालयों में निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीटेट 2023 कब होगी?

सीटेट 2023 परीक्षा जुलाई और अगस्त 2023 के महीने में कराई जाएगी।

सीटेट कितने साल का कोर्स होता है?

सीटेट कोई कोर्स नहीं है, यह एक एक दिवसीय परीक्षा है जिसे पास करने के बाद आप केंद्र और राज्य स्तर के विद्यालयों में शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

error: Content is protected !!
SSC CGL Notification 2024 जारी: इस दिन से शुरू होगा आवेदन SSC CPO GS Question: CPO परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ये प्रश्न SSC CPO Pre Admit Card 2024 जारी: अभी डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड CTET Exam Pattern 2024: पेपर 1 & पेपर 2 परीक्षा पैटर्न CTET Application Form 2024 जारी: अभी करें आवेदन! SSC new website launched: सभी को फिर से करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन